गाजीपुर में चला एक बार फिर योगी का बुल्डोजर

By: Izhar
Mar 05, 2023
77

गाजीपुर : भू-माफियाओ एवं अपराधियों के विरूद्ध उ0प्र0 सरकार द्वारा जीरो टालरेंस नीति के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर मे भी भू-माफियाओ एवं अपराधियो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 05.03.2022 को तहसील मुहम्मदाबाद में मौजा-रसूलपुर जमाल देहाती परगना व तहसील मुहम्मदाबाद जिला-गाजीपुर की आराजी नं0-22स रकवा 0.1020 हे0 के अंश भाग रकवा 0.020 हे0 जो बंजर खाते की भूमि है पर अतिक्रमण पाये जाने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बेदखली का वाद धारा 67(1) उ0प्र0 राजस्व संहिता के अन्तर्गत दिनांक 16.06.2021 को पस्तुत किया गया। प्रबन्धक/प्रधानाचार्य डा0 एम0ए0 अंसारी इण्टर मीडिएट कालेज युसुफपुर को नोटिस जारी किया गया।  डा0 एम0ए0 अंसारी इण्टर मीडिएट कालेज युसुफपुर के प्रबन्ध अफजाल अंसारी/ प्रधानाचार्य द्वारा कोई आपत्ति प्रस्तुत नही किया गया। तत्पश्चात दिनांक 23.07.2021 को अतिक्रमणी कालेज के विरूद्ध बेदखली का आदेश पारित किया गया। बेदखली आदेश का अनुपालन आज दिनांक 05.03.2023 को पर्याप्त पुलिस एवं मजिस्ट्रेट के साथ कराया गया तथा ग्राम सभा एवं राज्य सरकार की भूमि पर किये गये कब्जा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 05.03.2023 को मुख्तार अंसारी के सहयोगी माफिया/अपराधी के विरूद्ध भी कार्यवाही की गयी।  कमलेश सिंह (मृतक) पुत्र स्व0 सूर्यनाथ सिंह सा0 डहन थाना सैदपुर गाजीपुर के निवासी थे जो माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य एवं बेहद करीबी थे।  कमलेश सिंह (मृतक)के विरूद्ध जनपद मे थाना सैदपुर, नन्दगंज,  कोतवाली गाजीपुर एवं थाना चेतगंज, थाना कैण्ट  वाराणसी में हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगेस्ट, गुण्डा एक्ट,आर्म्स एक्ट आदि के कुल दो दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे पंजीकृत थे। 

 कमलेश सिंह (मृतक) द्वारा मौ0 गोड़ा देहाती फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग गाजीपुर में अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की गयी थी। जिस पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये दो मंजिला भवन का निर्माण किया गया था। जिसके विरूद्ध आर0बी0 ओ0 एक्ट की धारा-10 के अधीन कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया था और विपक्षी को सुनकर नियत प्राधिकारी द्वारा दिनांक 18.08.2021 को बिना मानचित्र स्वीकृत कराये निर्माण किये गये भवन को गिराने हेतु ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था। जिसके विरूद्ध जिलाधिकारी/नियंत्रक प्राधिकारी ,विनियमित क्षेत्र गाजीपुर के समक्ष अपील प्रस्तुत किया गया था जिसे जिलाधिकारी/नियंत्रक प्राधिकारी द्वारा सुनवाई के उपरान्त दिनांक 04.05.2022 को निरस्त कर दिया गया। उक्त भवन में वाणिज्य कर (वस्तु एवं सेवा कर) का कार्यालय संचालित था  जिसे    दिनांक 04.03.2023 को खाली कराकर आज  दिनांक 05.03.2023 को अपील मे पारित आदेश दिनांक 04.05.2022 के आलोक में नियत प्राधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के ध्वस्तीकरण आदेश दिनांक 18.08.2021 का क्रियान्वयन जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की उपस्थिति मे किया गया और बिना मानचित्र स्वीकृत कराये गये निर्माण को गिराया गया। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?