उसिया : दो मार्च दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुर रसूल इत्तेहाद मिल्लत कान्फ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी का प्रोग्राम...कारी परवेज खान

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 27, 2023
275

सेवराई : (गाजीपुर) दो मार्च बरोज जुमेरात बाद नमाज ईशा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुर रसूल उसिया गाजीपुर एक अजीमु शान बनाम इत्तेहाद मिल्लत कान्फ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी का प्रोग्राम होने जा रहा है । जिसमें मुल्क के नामवर मुफ्तीयें व शोंअ़रा ऐ कराम तशरीफ़ ला रहे हैं। जिसमें मुफ्ती निजामुद्दीन सेराजुल फोक्हा सदर  शओबा मुबारकपुर व मुफ्ती हारून, ज़फ़र कलकत्तवी , शहबाज आज़मी, शाकिब रजा मुबारकपुर तशरीफ़ ला रहे हैं।आप सभी क्षेत्र वासियों से गुजारिश है कि आप ज्यादा से ज्यादा तादाद में आ कर जल्शे को कामयाब बनायें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?