जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य परीक्षा केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण

By: Manish Singh
Feb 27, 2023
144

गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आज माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का सामुहिक रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने इण्टरमीडिएट की द्वितीय पाली की परीक्षा मे निरीक्षण हेतु कोमल इंटर कॉलेज मर्दानपुर, श्रीमहंत रामसनेही दास खटिया बाबा इंटर कॉलेज धामपुर, श्री जानकी इंटर कॉलेज रूहीपुर, मधुबन बाल गोपाल इंटर कॉलेज गाजीपुर में  छात्रो के आधार कार्ड एवं प्रवेश पत्र से फोटो को मिलान कराते हुए छात्रो के उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया तथा स्कूल में लगे सीसी कैमरा का निरीक्षण करते हुए कक्ष निरीक्षक को निर्देश दिया कि कोई भी लापरवाही क्षम्य नही होगी। परिक्षार्थियों की गहन्ता से समीक्षा करे। 

जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेने के दौरान कहा कि जिले में प्रत्येक दशा में नकल विहीन परीक्षा करायी जायेगी, यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक विद्यालय में स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं और भ्रमणशील रहेगे। सी0सी0कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम में परीक्षा पर पूरी नजर रखी जा रही है सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। 



Manish Singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?