सड़क हादसे में युवक की मौत, चार लोग घायल

By: Manish Singh
Feb 24, 2023
113

गाजीपुर /सैदपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के भीमापार मार्ग पर सड़क हादसे के एक युवक की मौत हो गई चार घायल हो गयें! गुरुवार की दोपहर को परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों की बाइक आमने सामने भिड़ंत हो गई! बताया जा रहा है कि एक बाईक पर गोलू जयसवाल 19 पुत्र बिनोद जयसवाल  अपने  साथी सागर जयसवाल 15 पुत्र किरई जयसवाल के एक बाईक से परीक्षा देकर आ रहा थे ! वही बृजभान 21 पुत्र हरि शंकर अपने दो साथियों अरमान 20 मुनव्वर व मुहर्रम के साथ परीक्षा देकर भीमापार से सैदपुर आ रहें थे । भिमरा पाही गाँव के पास दोनों की बाईक आपस में भीड़ गईं!   सभी युवक बुरी तरह घायल हो गयें। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को प्राथमिक उपचार कर, बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं एक घायल सागर जायसवाल पुत्र विनोद जायसवाल ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

दोनों बाईक में इतनी जोरदार टक्कर से दोनों बाइक पर सवार सभी हवा में उड़ते हुए मार्ग पर गिर गए। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग  मौके पर पहुंचे। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दिया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से सभी का प्राथमिक उपचार कर, गंभीर रूप से घायल बृजभान, अरमान और सागर को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।


Manish Singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?