तीन क्षेत्राधिकारी 9 थानाध्‍यक्षों का हुआ स्‍थानांतरण

By: Manish Singh
Feb 20, 2023
149

गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक ने कानून व्‍यवस्‍था को चुस्‍त-दुरुस्‍त करने के लिए  तीन क्षेत्राधिकारी 9 थानाध्‍यक्षों का स्‍थानांतरण कर दिया है।

तीन क्षेत्राधिकारी का स्थानांतरण:

क्षेत्राधिकारी जमानियां विजय आनंद शाही को क्षेत्राधिकारी सैदपुर, सैदपुर क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण को मुहम्मदाबाद का क्षेत्राधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक विभूषण मौर्या को क्षेत्राधिकारी जमानियां बनाया गया है।           

9 प्रभारी निरीक्षक का स्थानांतरण :

मुहम्‍मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा को प्रभारी डीसीआरबी बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद घनानंद त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक मुहम्‍मदाबाद थाना, वाचक पुलिस अधीक्षक महेश पाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना शादियाबाद, प्रभारी निरीक्षक जमानियां श्रीमती वंदन सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना नंदगंज, प्रभारी निरीक्षक थाना नंदगंज महेंद्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना जमानियां, प्रभारी डीसीआरबी राजकुमार यादव को वाचक पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक थाना सैदपुर वागीश विक्रम सिंह को थानाध्‍यक्ष सुहवल, प्रभारी निरीक्षक थाना सुहवल श्रीमती तारावती यादव को प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा, राजू दिवाकर प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा को विवेचना सेल में भेजा गया है।


Manish Singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?