नाजायज हेरोईन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल बरामद

By: Tanveer
Feb 15, 2023
145

गाजीपुर :  स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही कुन्तला नगर वहद कस्बा दिलदारनगर से बुद्धवार को 04 अंतर्राज्यीय हीरोइन तस्करों को 01 करोड़ 70 लाख रुपए की 1700 ग्राम नाजायज हेरोईन व 01अदद मोटरसाइकिल संग गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली स्थित मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम व सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार तिवारी मय टीम तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा शकुन्तला नगर वहद कस्बा दिलदारनगर से 04 अंतर्राज्यीय हीरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभ्युक्तों की पहचान वसीम खान पुत्र मोहम्मद सलीम खान निवासी ग्राम रक्सहा थाना दिलदारनगर ,जाफर खान पुत्र इस्तखार खान निवासी ग्राम बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर, लाल सिंह पुत्र खेमातवल निवासी ग्राम बोरखेड़ी लोढ़न थाना वहलता जिला झालावाड़ राजस्थान व भवर लाल पुत्र धूलीलाल तवर निवासी बादरी थाना भोजपुर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश को नाजायज हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से कुल 1700 ग्राम नाजायज हेरोईन व घटना मे प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट का बरामद किया गया, बरामदगी के सम्बन्ध मे अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/23 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेंज दिया गया।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?