To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : लुटावन महाविद्यालय के प्रांगण में उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता की सरकार केवल समाजवादी ही बना सकते हैं। आज भी लोग सपा की सरकार को याद करते हैं। अडाणी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा वालों को आजकल विटामीन ‘A’ का ओवरडोज हो गया है। कुछ वर्ष पहले केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला करके यह कहां था कि इससे काला धन खत्म हो जायेगा। देश में आतंकवाद और गरीबी खत्म हो जायेगी। लेकिन आज हालात पहले से भी बदतर हो गये हैं। महंगाई, बरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। भारत एक गरीब देश है जहां पर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का बोलबाला है ऐसे में यहां का एक व्यापारी दुनिया का नम्बर दो पर पहुंच जाता है। उन्होने कहा कि हम सोचते थे कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा अडाणी को सामने लायेगी और कहेगी कि भारत के व्यापारी का दुनिया में बोलबाला है लेकिन आज के समय अडाणी कहां पहुंच गया। अडाणी के शेयर गिरने से कितने लोगों का पैस डूब गया, कितने लोग कंगाल हो गये। एलआईसी, एसबीआई में गरीबों का पैसा होता है। उन्होने भाजपा से पूछा कि एलआईसी, एसबीआई का पैसा डूबने पर वह किसको जेल भेजेगी। सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा से जनता जानना चाहती है कि किसानों का विकास कब होगा। उनकी आमदनी कब दूना होगी। पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने एमओयू के माध्यम से पांच लाख करोड़ रुपये का व्यापारिक समझौता किया, एक भी कारखाना जमीन पर नहीं उतरा। डिफेन्स कॉरोडोर में मिसाइल बनाने की घोषणा की लेकिन एक भी मिसाइल नही बनी। बीजेपी के सूदखोर सूद पर खूब पैसा बांट रहे हैं वसूली के समय गुंडई कर रहे हैं। जिसके चलते लोग आत्महत्या कर रहे हैं। उनपर बीजेपी का बुलडोजर नहीं चल रहा है। सपा के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। बीजेपी के लोग कुछ भी लिखते रहेंगे एफआईआर नही होगा जबकि दूसरा लिखेगा तो जेल में भेज दिया जायेगा। उन्होने कहा कि जब भी हम केंद्र सरकार में मजबूत होंगे तो सबसे पहले सेना में भर्ती स्कीम अग्निवीर योजना को समाप्त करेंगे। इससे देश के नौजवानों का अहित हो रहा है। पाकिस्तान से नही चीन से हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा खतरा है क्योंकि चीन एक तरफ सीमा पर जमीन हड़प रहा है तो दूसरी तरफ बाजार पर कब्जा कर रहा है।
अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव मौर्या पर किया पलटवार
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब होते डिप्टी सीएम केशव मौर्या के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आप से ज्यादा कौन बेहतर समझेगा की गुंडा कौन है। वो डिप्टी सीएम हैं और उनके मुकदमे वापस हुए हैं। मुख्यमंत्री जी को असिस्टेंट चाहिए था कि कोई उनकी अनुपस्थिति में खासकर पिछड़ा हो। उन्होने कहा कि बीजेपी में पिछड़ा जो चला जाता है उसकी आत्मा मर जाती है। इस तरह से उनको अपमानित किया जा रहा है शर्म आनी चाहिये। उन्हें स्टूल पर बैठाया गया। उन्होने कहा कि समजवादी पार्टी की मांग है जातीय जनगणना हो। वो हक डे इसलिये मना रहे हैं कि गाय के पास कई बार बैठकर अच्छा अनुभव होता है। हिंदी में भी हो सकता था। स्पर्श दिवस भी हो सकता था। मुख्यमंत्री शुद्र की परिभाषा कभी नहीं बता सकते। जब वो अपने पड़ोसी जिले में गये थे और शूद्र बच्चों से मिलना था तो उन्हें साबुन से नहलाया गया था। कहे थे इनमें स्मेल आती है। किसी भी मुख्यमंत्री ने कालिदास मार्ग को गंगाजल से नहीं धुलाया था। गंगा जल को आचमन लायक बनाओ। बीजेपी कभी सामने नहीं आना चाहती थी। कर्ण ने क्या फील किया था। दिनकर जी का क्या भाव था बीजेपी को याद करना चाहिए। बीजेपी कभी जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहेगी। लोकसभा से बेहतर परिणाम देंगे। आज जो गठबंधन है वही रहेगा। मैं खुद मंदिर जाना चाहता था तो मुझे क्यों रोका। ये लोग कहीं न कहीं आपको अपमानित करा देंगे। भगवान सबके हैं। ओमप्रकाश राजभर पर कसा तंज चल सन्यासी मंदिर में, चिमटा बजे न बजे कंगना तो बज ही रहा होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री कैलाश यादव के प्रतिमा का किया अनावरण।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लुटावन महाविद्यालय सकरा के प्रांगण में स्थापित पूर्व मंत्री कैलाश यादव के प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होने प्रांगण में स्थित मंदिर में ही पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह ध्रुव सत्य है कि जो धरती पर जन्म लेगा उसकी मृत्यु निश्चित है। स्व. कैलाश यादव ने अपने जीवन काल में संघर्ष करके हम सबको व समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया है। अखिलेश यादव ने इस अवसर पर स्व. रामकरन दादा को भी याद किया और कहा कि नेताजी, रामकरन दादा और कैलाश यादव ने हमे विरासत में समाजवादी आंदोलन सौंपा है अब हमारी जिम्मेदारी है कि इस समाजवादी आंदोलन को और आगे बढ़ायें। हमने अपने मुख्यमंत्री काल में स्व. कैलाश यादव को पंचायती राज मंत्री बनाया था और उन्होने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में काफी कुशलता का परिचय देते हुए वार्डों का निर्धारण किया। गाजीपुर वीरों व समाजवादियों की धरती है। यहां पर ब्रिगेडियर उस्मान और परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद पैदा हुए है। इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्व. कैलाश यादव पर लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया। लुटावन महाविद्यालय के प्रांगण में पहुंचने पर छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर सपा सु्प्रीमो अखिलेश यादव का स्वागत किया। इसके बाद अखिलेश यादव ने बटन दबाकर प्रतिमा का अनावरण किया।जनसभा में लुटावन महाविद्यालय के प्रबंधक डा. विभा यादव ने बूके देकर उनका स्वागत किया इसके बाद विधायक ओमप्रकाश सिंह, मन्नू अंसारी, जैकिशन साहू, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व मंत्री बलराम यादव, अंबिका चौधरी, राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, शम्मी सिंह, जय सिंह पप्पू, राहुल यादव, राजकुमार पांडेय, समीर सिंह, आमीर अली, दिनेश यादव, रामधारी यादव, मुन्नन यादव, अरुण श्रीवास्तव पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, गोपाल यादव, पूर्व एमएलसी विजय यादव, तहसीन अहमद, जयहिंद यादव, विधायक , ग्राम प्रधान बारा आजाद खान, मास्टर फैयाज खान, असलम खान चुन्नू, डा. वीरेंद्र यादव ने अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सपा सुप्रीमो सम्मान किया और कहा कि वह अपने पिता के बताये हुए रास्ते पर चलकर समाजवादी आंदोलन को आजीवन आगे बढ़ाते रहेंगे। उन्होने आये हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। अध्यक्षता रामधारी यादव व संचालन पूर्व मंत्री रमाशंकर राजभर ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers