शराब की पीने की झगड़े मे हुई हत्या पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

By: rajaram
Feb 07, 2023
287

थाने : शिल दाईघर पुलिस थाना की हद मे आज दिनांक 07/02/2023 को दोपहर लगभग 03:00 बजे, भोलेनाथ नगर, बौद्ध विहार के पीछे, खदान मृतक  अजमत खां उम्र 23 वर्षीय और आरोपी नीलेश नामदेव कांबले उम्र 24 दोनों को नशा करने के लिए वहां गया था। ...

नशे की हालत मे दोने को झगड़ा होने लगा और दोने मे गली गलोज देने लगे । जब मृतक ने आरोपी के पिता को गंदी गंदी  गाली-गलौज करने लगा पिता को गली देने पर आरोपी गुस्सा आया की बाप को गली दिया आरोपी उसने गुस्से में आकर मृतक के सिर पर बांस व पत्थर से वार कर सीने पर गंभीर चोट कर उसकी हत्या कर दी। शील दाईघर पुलिस के हत्या के तहत मामला थाना गु. 53/2033 आईपीसी 302 दर्ज किया गया है।अपराध के आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है।आगे की जांच जारी है।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?