जिलाधिकारी ने बच्चो का कराया गया अन्न प्रासन,महिलाओं को किया गया सम्मानित

By: Tanveer
Feb 06, 2023
130


गाजीपुर : (सू0वि0)  जिला प्रशासन एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांर्तगत  कन्या जन्मोत्सव एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम जनपद के समस्त पीएचसी सीएससी एवं जिला  चिकित्सालय पर मनाया गया। इसी के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र सैदपुर में अपरान्ह 03 बजे  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कन्या जन्मोत्सव के अवसर  पर दीप प्रज्ज्वलित एवं भगवान गणेश की मूर्ती पर माल्यापर्ण एंव उपस्थित बच्चो के साथ केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा बच्चो का अन्न प्रासन कराया गया। इस दौरान तहसील सैदपुर सीएससी क्षेत्र की ऐसी महिलाओं को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया गया जिन्होंने माह जनवरी 2023 में बच्चियों को जन्म दिया है। जिसमें 65 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गयां तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें यह संदेश दिया गया कि बेटियां घर की शान है, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगे, बेटियों का स्वागत किया जाए तथा उनके स्वास्थ्य, शिक्षा पर ध्यान देते हुए उनके जीवन को सशक्त बनाते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की जाये । उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत इस जनपद मे लिंगानुपात पर अच्छा प्रभाव पडे़गा।  इस पर जोर दिया जाए । उन्होंने भूण हत्या पर जवाब देते हुए कहा कि इस तरह की  घृणित कृत्य करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी तथा भूण हत्या की सूचना देने वाले को सम्मानित भी किया जाएगा। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्धऊ मे कार्यक्रम आयोजित कर 50 लाभार्थियो को लाभान्वित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग तथा महिला कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?