जौनपुर : शहर के मछली शहर पड़ाव स्थित फैज बाग में अब्दुल रहीम शाह पीर बाबा का 554 वा उर्स धाम से मनाया गया, मौके पर दस्तूर के मुताबिक अपने कदीमी रास्तों से होते हुए सबसे पहले चादर मुबारक हो लाया गया उसके बाद चादर पोशी की गई, वहीं शहर नहीं वरन दूरदराज गांव व दूसरे जिलों से पहुंचे हजारों की संख्या में जारी उन्होंने हजरत की दरगाह पर हाजिरी लगाकर देश और दुनिया में अमन व सलामती की दुआ मांगी।मौके पर देर रात तक विभिन्न गांव वालों ने मनमोहक कव्वालियां गाकर समा बांधी।
इस मौके पर खादिम नायब सदर नज्में आलम ने बताया कि हजरत चिश्ती रहमतुल्ला अलेह आज से लगभग 500 साल पहले, लोगों को सही राह दिखाने के लिए यहां तशरीफ लाए थे, यह मूल रूप से अफगानिस्तान के रहने वाले थे जो यहां फैली हुई विभिन्न प्रकार की कुर्तियों और बुराइयों के खिलाफ लोगों को समझा-बुझाकर उनको इंसानियत का रास्ता दिखाएं, आप हमेशा तपस्या में लीन रहते थे जिसके कारण आपकी आंखें सूरज के समान लाल हो गई थी,दूर-दूर से आकर आज भी लोग इनके आस्ताने पर फैजियाब होते है।इस मौके पर सेक्रेटरी ताज मोहम्मद, शेख मुन्ना , अब्दुल जब्बार वारसी,जीशान हैदर,रियाजुल,दिलदार आदि लोग मौजूद रहे ।