बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

By: Izhar
Feb 03, 2023
121


गाजीपुर : (सू.वि) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के तत्वावधान में आज दिनांक 03.02.2023 को जनपद न्यायालय गाजीपुर के सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर के परिसर में में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 

नुक्कड़ नाटक एवं विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नाम का अनुवाद श्बालिका को बचाओ, श्बालिका को शिक्षित करोश् के रूप में किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य नागरिकों को लैंगिक पक्षपात के खिलाफ शिक्षित करना और लड़कियों के लिए कल्याणकारी सेवाओं की प्रभावशीलता में सुधार करना हैं। लड़किया भी लड़कों से कम नही होती है। लड़कियों के प्रति जागरूकता समाज में फेलाने के लिए एक मुहीम चलनी पढ़ी। सरकार द्वारा इस कार्यक्रम के तहत गर्भ में लड़कियों की गर्भ में हत्या व जन्म पश्चात लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव जैसी गंभीर समस्या को दूर करना है। इस योजना को केन्द्र सरकार के चार मंत्रालयों महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से चलायी जा रही है। श्रीमती नेहा राय, महिला कल्याण अधिकारी, गाजीपुर द्वारा बताया गया कि जन्म के बाद बेटी का पालन-पोषण-शिक्षा, माता-पिता की जिम्मेदारी है। विवाह के बाद नये रिश्तों को तन-मन से स्वीकारती है। बेटी को शिक्षित करना, पूरे परिवार को शिक्षित करना है, बेटी बड़ी होकर पत्नी-मॉ बन परिवार को संजोती है। वो जन्मदात्री ही नहीं चरित्र निर्मात्री भी है। इस अवसर पर समस्त विद्वान अधिवक्तागण, परिसर में उपस्थित आमजन एवं कर्मचारीगण को नुक्कड़ नाटक एवं विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से लाभांवित किया गया।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?