एमएएच इंटर कॉलेज में यातायात सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का कार्यक्रम

By: Tanveer
Feb 02, 2023
176


गाजीपुर : एमएएच इंटर कॉलेज परिसर में भारत सरकार द्वारा संचालित सड़़क सुरक्षा जागरूकता अभिंयान के अंतर्गत एमएएच इंटर कॉलेज के समस्त कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । 

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जनपद गाजीपुर के पुलिस अधिक्षक  ओमवीरा सिंह भी शामिल हुए। सड़़क सुरक्षा, साइंबर क्रांइम तथा नकल वीहीन परीक्षा कराने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने अपने सम्बोधन के अन्त मे सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात एवं सड़क सुरक्षा में हेलमेट, सीटबेल्ट के प्रयोग, दुर्घटना में पिड़ितों की सहायता एम्बुलेन्स के लिए रास्ता देने आदि से सम्बन्धित शपथ दिलाया गया।


एमएएच काॅलेज के प्रधानाचार्य मो. खालिद अमीर ने विद्यालय स्मृति चिन्ह देकर पुलिस अधिक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, ओमवीर सिंह के  जनपद में आगमन के बाद शान्ती व्यवस्था में सुधार - हुआ तथा उनके द्वारा नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश करना, कार्य में समर्पण एवं कर्म निष्ठता का परिचायक है। इस अवसर पर यातायात प्रभारी  सुशील कुमार मिश्रा, सी. ओ. सिटी  गौरव कुमार तथा प्रभाही निरीक्षक कोतवाली सदर तेज बहादुर सिंह व महिला थानाध्यक्ष श्रीमती रेणु कुमारी को स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी के प्रवक्ता  शम्स तबरेज खान किया कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यायाम शिक्षक  आकाश कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, डॉ0 रुहुल्लाह शाहजहाँ खाँ, एस. एम. ए.जैदी, आसिफ फारूकी अफजल खा, मो. आरिफ खा, डा. रेयाज अहमद, मो. इस्माइल वारसी, मो जमील खाँ, जावेद अंसारी जीशान हैदर, एस.एस. आरफीन मो मीसम, मो. रफी, आनन्द कुमार बिन्द, तसनीम फारुकी मो. सलीम अंसारी, महबूब फरोग, सैफुद्दीन, मंसूर अली, शिराज हैदर, अमजद अली, मोइनुद्दीन,' गुलाम हुसैन, शहाबुद्दीन तैयब शहाब शमीम, डॉ० लईक, श्रीमती चन्दा, ड्रा· नीलम मिश्रा जावेद अहमद सिद्दीकी, रोमान, वसीउल्लाह खाँ, अहमद युनुस खां, शहीरुद्दीन अहमद आदि लोग उपस्थित थे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?