राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन द्वारा कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर प्रमाण पत्र किया गया वितरण

By: Tanveer
Feb 02, 2023
134

गाजीपुर : (सू0वि0) आज राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन द्वारा जनपद के पीर नगर स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई के जिला समन्वयक मुकेश कुमार थे। जिनका सम्मान स्वागत संस्था की वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह ने किया। राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन द्वारा जनपद में संचालित सभी केंद्र प्रबंधकों ने भी पुष्प देकर अतिथिगण का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा माँ सरस्वती को पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित के साथ साथ हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि व जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई के जिला समन्वयक मुकेश कुमार द्वारा समस्त केंद्र के काउंटर का सूक्ष्म निरिक्षण किया गया एवं संचालित कोर्स के विषय व प्रशिक्षण से सम्बन्धित सभी जानकारी प्राप्त की। द्वीतीय चरण में कार्यक्रम के अंतर्गत ब्यूटी तथा वेलनेस सेक्टर के अंतर्गत प्रशिक्षणरत अभ्यर्थियों द्वारा सम्बन्धित विषय के लाइव कार्य का निरिक्षण व अवलोकन कर योजना से होने वाले लाभ के बारे बात-चीत की, तदोपरांत तीसरे चरण में अप्रेल व हेंडीक्राफ्ट सेक्टर में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों से बातचीत की। इस अवसर पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन  के वाईस चेयरपर्सन ने अपने वक्तव्य में कहा कि मिशन निदेशक अंदर वामसी के कुशल कार्यप्रणाली में उच्चतम स्तर का रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर युवा वर्ग आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतिम चरण में समस्त प्रशिक्षण केंद्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित पहले तीन प्रशिक्षण केन्द्रों में से नंदगंज प्रशिक्षण केंद्र को प्रथम स्थान, पीर नगर प्रशिक्षण केंद्र को द्वीतीय स्थान तथा सुहवल प्रशिक्षण केंद्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण केंद्र को पुरस्कृत करने के उपरांत मुख्य अतिथि ने प्रत्येक केंद्र में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन-तीन अभ्यर्थियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक व प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रतिदिन 13 किलोमीटर की दूरी तय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली अभ्यर्थी पिंकी कुमारी को संस्था द्वारा उपलब्ध साइकिल पुरस्कार स्वरुप दिया गया। जिलाधिकारी ने सम्बोधन में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन संस्था द्वारा प्रदान किये जा रहे कौशल प्रशिक्षण व अभ्यर्थियों से मिली जानकारी इस बात को प्रमाणित करता है कि सरकार द्वारा संचालित कौशल योजनायें वास्तव में सार्थक साबित हो रही हैं एवं कौशल से जुड़े समस्त अधिकारी अपने-अपने उत्तरदायित्वों का इमानदारी से निर्वहन कर रहे है। यह सब देख कर मुझे बहुत ख़ुशी है। कौशल प्रशिक्षण के उपरांत व्यक्ति इस लायक हो जायेगा कि वह अपने जीवन में कहीं भी जीवकोपार्जन कर सके। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा महिला वर्ग को प्रशिक्षण प्रदान कर सबल बनाना भी महिला सशक्तिकरण का एक अहम् हिस्सा है। आज के दौर में महिला ऊँचे पदों पर आसीन है महिला अभ्यर्थियों में व्याप्त ललक को देखकर स्पष्ट है कि इनमें से बहुत सी लड़कियां आगे इतिहास रचेंगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह के भाषण से हुआ तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई के एम०आई०एस प्रबन्धक विकास यादव, एम०जी०एन०एफ़० फेलो राहुल यादव के अतिरिक्त संस्था के प्रशानिक अधिकारी भारत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, आकांक्षा श्रीवास्तव, व केंद्र प्रबन्धक अनित, स्मृता, संजू, नसरीन, नाजिश, पल्लवी, सबाना, सरोज, नितीश, अंजुम, सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित थे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?