जिलाधिकारी ने एचडीफसी बैंक का किया उद्घाटन

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 30, 2023
176


गाजीपुर : एचडीफसी बैंक की उत्तर प्रदेश में 700वीं और गाजीपुर में 11वीं शाखा का जिलाधिकारी  आर्यका अखौरी ने उद्घाटन किया। एचडीफसी बैंक ग्राहकों को विश्वस्तरीय बैंकिंग सुविधा देने की अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए जनपद में ग्राहकों तक अपनी पहुंच को सुगम बनाते हुए, मरदह में नई शाखा का शुभारंभ जिलाधिकारी महोदया के कर कमलों द्वारा किया। जिलाधिकारी महोदया ने उपस्थिति गणमान्य ग्राहकों को संबोधित करते हुए बैंक को शुभकामना दी, और कहा की एचडीफसी बैंक समाज में विश्वसनीयता का प्रमाण है जिसने ग्राहकों की सुविधा और सेवाओं को सर्वप्रथम रखा है, और आप सब इनके बैंकिंग सुविधाओं से लाभान्वित होंगे। जिलाधिकारी महोदया का स्वागत बैंक के सर्किल हेड श्री मनीष टंडन जी ने किया। उन्होने अपने संबोधन में बताया की बैंक देश के हर जनमानस तक पहुंचने के लिए संकल्पित है और उसी क्रम में अपना विस्तार सुदूर क्षेत्रों में करता जा रहा है, विशेषतः कृषि प्रधान क्षेत्रों में ताकि हमारे कृषक बंधुओं को देश की सर्वश्रेष्ठ विश्व स्तरीय बैंकिंग सुविधा दी जा सकें, गाजीपुर जनपद में हमारी 11वीं शाखा हमारी इसी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है। हमारा साल दर साल प्रदर्शन ही हमारे विश्वनीयता का प्रमाण है, जो इसके आंकड़ों से झलकता है और ये आंकड़े बनें हैं आप सभी के सहयोग, विश्वास और साथ से, इसलिए आपका साथ ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। इस अवसर पर बैंक के क्लस्टर हेड श्री कृष्णा मिश्रा, शाखा प्रबंधक  राशिद खान आशीष श्रीवास्तव एवम अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान गणमान्य व्यक्तियों संग ग्राहकों का सम्मान और सत्कार किया।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?