परीक्षा विद्यार्थियों के अग्रसर होने की कड़ी है, इससे घबराना नहीं, बल्कि मेहनत और लगन से तैयारी करनी चाहिए : विधायक रमेश जायसवाल

By: Shakir Ansari
Jan 27, 2023
153

चन्दौली : परीक्षा विद्यार्थियों के अग्रसर होने की कड़ी है अतः इस कड़ी से घबराना नहीं चाहिए बल्कि मेहनत और लगन से तैयारी करके विश्वास और सकारात्मक सोच के साथ इसका सामना करना चाहिए। उक्त तथ्यों को मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल मुगलसराय विधायक ने अपने वक्तव्य में परीक्षा पर चर्चा के दौरान 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। यह कार्यक्रम शुक्रवार को सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा चंदौली में आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को दिखाया गया, तत्पश्चात विधायक जी द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया। 

सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर के प्रबंध निदेशक हाजी वसीम ने अपने वक्तव्य में कहा कि जीवन में हमेशा अग्रसर रहने के लिए तीन बातों का ध्यान रखना चाहिए अच्छी सोच, अच्छी आदत और अच्छी सोहबत ।इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कृष्ण दत्त त्रिपाठी , उप प्रधानाचार्य अमित सिन्हा , प्रधानाचार्य निर्मला शर्मा,रवि, तारिक इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?