आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत उप केंद्र पर ताला जड़ कर बिभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 28, 2018
296

रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद।                           उत्तर प्रदेश: सेवराई क्षेत्र के मनिया गांव में एक सप्ताह से लगातार बिजली ना मिलने से आजिज सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र सेवराई पर पहुंचकर जमकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

सेवराई विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्र के मनिया, पचौरी, केशवपुर, मिश्रवलिया, गोड़सरा, बरेजी, चित्र का डेरा इत्यादि सहित दर्जनों गांव को विद्युत आपूर्ति की जाती है लेकिन मनिया गांव के ट्राली जल जाने के कारण विगत एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कई बार स्थानीय ग्रामीणों द्वारा संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को सूचना देने के बावजूद ट्राली दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं किए जाने से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को लामबंद होकर विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर विभाग और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मोहम्मद अरशद खान एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जब तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं की जाती है तो तब तक हम सभी यही पावर हाउस पर बैठकर ही प्रदर्शन जारी रखेंगे। ग्रामीणों पहुंचने पर विद्युत उपकेंद्र पर किसी भी सरकारी कर्मचारी के ना होने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए उन्होंने विद्युत उपकेंद्र के कमरों में तालाबंदी करते हुए जमकर नारेबाजी की। मामले को संज्ञान मिलते ही संबंधित कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर तत्काल ट्राली ठीक कराई गई तत्पश्चात शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद ग्रामीणों को किसी तरह शांत करा कर वहां से रवाना कराया गया।

इस बाबत उपजिलाधिकारी सेवराई मोहम्मद कमर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा तालाबंदी कर इस तरह से प्रदर्शन करना वैधानिक नहीं है। उनकी समस्या के बाबत संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी गई है शाम तक समाचार दोस्त पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

इस मौके पर मुख्य रुप से शशिकांत उपाध्याय, अफरोज खां, आमिर खान, पुच्चू खान, चंद्रमा प्रसाद, पप्पू शर्मा, दानिश खान, लल्लन, सद्दाम खान, जैनुल बशर खां, एजाज खान, अरशद खान, शाहिद खान, नदीम खान, दिनेश कुमार आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?