गंगासागर में तीर्थयात्रियों को निःशुल्क दवाएं,एवं खाद्य सामग्री महाराणा प्रताप न्यास द्वारा वितरित

By: Tanveer
Jan 21, 2023
173


गाजीपुर : महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास, तुलसीपुर, गाजीपुर के सदस्यों द्वारा महासचिव डा० डी० पी० सिंह के नेतृत्व में गंगा सागर तीर्थ मेला, 2023 में लगभग ढाई हजार तीर्थ यात्रियों को निःशल्क दवाएं वितरित की गयीं। न्यास के सदस्यों के सकुशल आगमन के पश्चात महासचिव डा. डी0पी0 सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप न्यास परिवार के 16 सदस्य की टीम गंगा सागर गए थे, जहां पर अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज, पश्चिम बंगाल, एवं दी होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया, उत्तर प्रदेश शाखा तथा महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाय सेवा न्यास, गायी कर के संयुक्त तत्वाधान में सभी सदस्यों के सम्मिलित सहयोग से दवा वितरण के अलावा समाज के कैंप में हजारों तीर्थ यात्रियों के खाने, रहने एवं शयन करने की व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया। संस्था के सदस्यों में प्रमुख रूप से डा0 सुग्रीव सिंह , पारस नाथ , पूर्व प्राचार्य, लक्ष्मण सिंह, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, अनंत सिंह जनार्दन सिंह, नर्वदेव सिंह, एस. एन. सिंह, रामकृत सिंह, पूनम सिंह, रीता सिंह, मीरा सिंह, संगीता सिंह इत्यादि रहे। पूरे कार्यक्रम में न्यास के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह के संरक्षण में सभी सहयोग कार्य पूर्ण हुआ टीम के लौटने पर डा० डी० पी० एक एक  ने यह जानकारी प्रदान की।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?