जे0पी0 नड्डा व योगी आदित्य नाथ का जनपद में हुआ भव्य स्वागत

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 20, 2023
129


गाजीपुर : मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्य नाथ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जे0पी0 नड्डा का जनपद भ्रमण, कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी का महराज गाधि, बाबा विश्वनाथ, मॉ गंगा के आर्शिवाद से सिंचित, संतो, ऋषियो, सेवियो की इस पावन धरा जनपद गाजीपुर आगमन पर हृदय की गहराईयो से स्वागत किया। 

जनपद मुख्यालय के  जी ने आई टी आई मैदान में आयोजित विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुए मा0 मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास कार्यक्रमो का उल्लेख किया । उन्होने कहा कि जनपद गाजीपुर की पहचान महाराज गाधि व महर्षि विश्वामित्र से है जिसका संत तुलसीदास जी रचना रामचरित मानस में भी है। महर्षि विश्वामित्र की इस पावन धरा पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के अनुकम्पा से और जब भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी केन्द्रीय मंत्री थे तब जो मेडिकल कालेज इस जनपद को प्राप्त हुआ है उसका नाम भी महर्षि विश्वामित्र के नाम पर ही रखा गया है। उन्होने प्रदेश में  डबल इंजन की सरकार द्वारा जनपद में हुए विकास कार्याें का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार एवं संगठन ने मिलकर जिस प्रकार जनपद में कार्य किया है और जनपद में जो परिवर्तन दिखा है जो किसी से अछूता नही है। एक ओर जहां जनपद में विकास परक योजनाओ का कार्य  बिना भेदभाव से किया गया दूसरी तरफ सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए पेशेवर अपराधियों एवं माफियाओ के लिए किस प्रकार कार्यवाही होनी चाहिए उसका जीता जागता उदाहरण गाजीपुर की धरती बना है। आज हर एक क्षेत्र एवं गॉव की कनेक्टिविटी बनी है। पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे बनने से जनपद की कायाकल्प ही बदल गयी है। पहले गाजीपुर से लखनऊ जाने में 07 से 08  घण्टे लग जाते थे अब मात्र ढाई से तीन घण्टे मे ही लखनऊ पहुच सकते है। आज आपके पास अपना मेडिकल कालेज है। पूर्व रेलमत्री (राज्य मंत्री) के कार्यकाल में रेवले की कनेक्टिविटी में प्रगति हुई और साथ-साथ मा0 प्रधानमंत्री जी की अनुकम्पा से दुनिया का सबसे बड़ा रीवर कू्रज भी वाराणसी से गाजीपुर होकर ही डिब्रूगढ के लिए प्रस्थान किया था। इससे यहां के किसानो को जल मार्ग के द्वारा अपना खाद्यान्न भेजने की सुविधा मिलेगी,  हर घर नल की योजना हो, हर गरीब को अपना आवास हो, हर गरीब के घर बिजली चमकती हुई दिखाई दे, यह लोक कल्याण एंव सुरक्षा का माहौल केवल और केवल मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कारण ही सम्भव हो पाया है। इस क्रम को निरन्तरता दे सके, इसी का आह्वाहन करने के लिए आज मै यहां आया हूॅ। उन्होने कहा कि जाति, धर्म मजहब की राजनीति कभी किसी का कल्याण नही कर सकती। हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मार्ग पर चलते हुए बिना भेद भाव के कार्य किया है, और करती रहेगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षत जे0पी नड्डा जी ने  जनसभा को सम्बोधित करते हुए  जनपद में डबल इंजन की सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्याे के बारे उपस्थित जन सामान्य को विस्तृत रूप से बताया।  जनसभा के पश्चात मा0 मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्षत द्वारा  भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक की गयी। 

इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षत एवं मा0मुख्मंत्री द्वारा ग्राम कुर्था स्थित पवहारी बाबा आश्रम मे दर्शन पूजन,  बंशीबाजार स्थित होटल नन्द रेजीडेंसी में जनपद के भूतपूर्व सैनिको के साथ संवाद एवं  सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया । इस दौरान उन्होने  होटल के एक हाल में सैनिकों को अंग वस्त्रम पहना कर सम्मान कर  उनसे संवाद भी किया। योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार और अपनी सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने  वन रैंक वन पेंशन योजना में मात्र 500 करोड़ का फंड रखा था जबकि मोदी सरकार ने 35 हजार करोड़ का फंड रखा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सेना को अत्याधुनिक हथियारों और उन्नत सिस्टम से लैस करने की दिशा में बहुत तेजी से काम किया है। अटल टनल हो या बॉर्डर पर रोड का काम या फिर सैनिकों की सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट सब हम बना रहे हैं, यूपी में डिफेंस कॉरिडोर तैयार हो रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र चौधरी, केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी, मा0 मंत्री आयुष विभाग उ0प्र0 दयाशंकर दयालू, मा0 सांसद बलिया विरेन्द्र सिंह मस्त, मा0 सांसद आजमगढ दिनेश लाल यादव, एम एल सी विशाल सिंह चंचल, अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, पूर्व सहकारिता मंत्री संगीता बलवन्त, पूर्व विधायक अलका राय,सूनीता सिंह, प्रदेश सह प्रभारी सुनिल ओझा, प्रदेश सगठन महामंत्री धर्मपाल,  प्रदेश महामंत्री व काशी क्षेत्र प्रभारी, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी  ए0डी0जी0 जोन वाराणसी राजकुमार, आई जी के0 सत्यनारायण, जिलाधिकारी आर्यका आखौरी,पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सहित समस्त जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित थें ।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?