जिलाधिकरी ने आई0टी0आई0 मैदान एवं पवहारी बाबा आश्रम का किया स्थलीय निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 19, 2023
171

गाजीपुर : मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी उ0प्र0 सरकार, एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा जी के दिनांक 20 जनवरी, 2023 को पवहारी बाबा आश्रम में दर्शन पूजन एवं आई0टी0आई0 मैदान में जनसभा हेतु कार्यक्रम निर्धारित है । कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु  एडीजी राजकुमार, आई जी सत्यनरायण, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह नें पुलिस लाईन सभागार में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में उन्होने समस्त अधिकारियों को अपने कार्य एवं दायित्वो का बोध कराते हुए पूरी निष्ठा के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने तथा अपनी-अपनी तैनाती स्थलो पर सर्तक रहेगे के निर्देश दिये। इस दौरान किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।

इसके पूर्व में  जिलाधिकरी ने आई0टी0आई0 मैदान एवं पवहारी बाबा आश्रम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टेन्ट, बैरिकेटीग, शौचालय, साफ सफाई, गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था, जनसभा में आमजनमान हेतु बैठने की व्यवस्था, मीडिया सेन्टर, वी0आई0पी0 गैलरी, विद्युत की व्यवस्था एवं  सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देश दिया। उन्होने निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही हो। अपना कार्य दायित्व समझ कर किया जाय। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?