बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 18, 2023
168


गाजीपुर : राष्ट्रीय बालिका दिवस पखवाड़ा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत समाज में गिरते लिंगानुपात को रोकने एवं बेटियों को समाज मे गौरवपूर्ण स्थान दिलायें जाने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग, गाजीपुर द्वारा चलायें जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिषर में हस्ताक्षर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्राचार्य महोदया, प्राध्यापक, अधिकारीगणों एवं कर्मचारीगणों, छात्रों के द्वारा भी हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर अपील की गई की लड़कियों में कोई भेदभाव न करते हुए बेटियों को भी समानता का अधिकार दिया जाए। छात्राओं को यह भी बताया गया कि महिलाओं को पुरूषों के समकक्ष समझा जाये, बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेद-भाव न किया जाये और बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया जाये व लिंग भेदभाव जैसी कुरीतियों को समाप्त करने व महिलाओं के विरूद्ध हो रही हिंसा को समाप्त करने के लिये जागरूक करते हुये, आपातकालीन टोल फ्री नं0 जैसे 181, 1090, 112, 1098, 1076 आदि के बारें मे भी जानकारी दी गई एवं लिंगानुपात को रोकते हुए बेटियों को सम्मान दिलाये जाने के लिए सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई, व सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सविता भारद्वाज समस्त प्राध्यापकगण महिला कल्याण अधिकारी नेहा राय जिला समन्वयक शिखा सिंह एवं लक्ष्मी मौर्या उपस्थित रही।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?