जिलाधिकारी ने मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी के उपस्थित न होने पर निलंबित करने का दिया निर्देश

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 17, 2023
151


गाजीपुर : डा० अखिलेश कुमार मिश्रा आई.ए.एस. विशेष सचिव उच्चशिक्षा उ०प्र० शासन एवं नामित नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने  तहसील जमानियां अन्तर्गत अस्थायी गोे-आश्रय केन्द्र रेवतीपुर एवं कान्हा गौशाला जमानियां  का स्थलीय निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान उन्होने पशुओं के चारा, पानी एवं उनके बीमारियों के सम्बन्ध मे जानकारी ली, साथ ही पशुओं को ठंण्ढ़ से बचाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने रेवतीपुर मे मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी के उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निलंबित करने का निर्देश दिया। 

नोडल अधिकारी द्वारा गो-आश्रय स्थल के  स्थलीय निरीक्षण के दौरान गौ-आश्रय स्थल में उपस्थित पशुओं की संख्या, चारा पानी, की जानकारी ली। मौके पर  पशुओं के लिए  पर्याप्त मात्रा में भूसा, चोकर एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पायी गयी । बताया गया कि पशुओं के लिए हरे चारे की बुवाई की गयी है तथा ठंड से बचाव हेतु शेड को चारो ओर तिरपाल से घेरा गया है. तथा छोटे गोवंश के लिये बोरे से ढकने की  व्यवस्था की गयी है । रात्रि में अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है । इसके अलावा गोवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. तथा समय समय पर संक्रामक बीमारीयों से बचाव हेतु टीकाकरण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सभी अभिलेख का अवलोकन किया गया जो ठीक मिले।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?