To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : दिनांक 15 जनवरी 2023 को लगभग अपरान्ह 02ः30 बजे अधिकारिक सूत्रो से ज्ञात हुआ कि पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा नामक स्थान पर वायुयान दुर्घनाग्रस्त हो गयी है। उक्त घटना में मृत व्यक्तियों के साथ ही जनपद गाजीपुर के भी 04 व्यक्तियों के मरने की सूचना है। जनपद के मृत 04 व्यक्तियों के बारे में नाम अवगत कराते हुए उनके आधार कार्ड शेयर किये गये। इस सम्बन्ध में तहसीलदार कासिमाबाद गाजीपुर द्वारा मृत चारो व्यक्तियों के सम्बन्ध मे अवगत कराते हुए बताया गया जिसमें अभिषेक कुशवाहा पुत्र चन्द्रमा कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम धरवॉ तहसील कासिमाबाद, सोनू जायसवाल पुत्र राजेन्द्र जायसवाल उम्र-32 वर्ष निवासी ग्राम चकजैनब तहसील कासिमाबाद, विशाल शर्मा पुत्र संतोष शर्मा उम्र-27 वर्ष निवासी ग्राम अलावलपुर अफगां तहसील कासिमाबाद एंव अनिल कुमार राजभर पुत्र रामदरस राजभर उम्र-25 वर्ष निवासी चकदरिया (चकजैनब) तहसील कासिमाबाद गाजीपुर है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मृत 04 व्यक्तियों के शिनाख्त हेतु चारो परिवारो सेे एक-एक व्यक्ति, ग्राम प्रधान कुल 08 से 09 व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा 02 चारपहिया वाहन से रवाना किया गया है। वार्डर परमीशन हेतु जिला प्रशासन के 02 कर्मचारियो को साथ में भेजा गया है, जो दिनांक 17 जनवरी 2023 को काठमांडू (नेपाल) पहुचेगे। जहां उन्हे पूरी तहर से जॉच पड़ताल के बाद पार्थिव शरीर हस्तगत किया जायेगा। पार्थिव शरीर वाया सड़क मार्ग द्वारा जनपद में वापस लाया जायेगा जिसकी सारी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है। उन्होने बताया कि पार्थिव शरीर के शिनाख्त से लेकर जनपद मे आगमन तक सम्भवतः 02 से 03 दिन का समय लग सकता है। उन्होने कहा कि भारतीय दूतावास काठमाण्डू मे सम्बद्ध काउन्सलर दिवाकर शर्मा से लगातार मेरी वार्ता हो रही है। उन्होने कहा कि पार्थिव शरीर पोखरा से काठमांडू ले जाया जायेगा जहां उसकी शिनाख्त परिवाजनो की उपस्थिति में होगी तथा आवश्यकता पड़ने पर मृतक का उनके परिवाजनो से डी एन ए मैच कराकर पुष्ट की जायेगी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers