समर्पण संस्थान एवं अखिल भारतीय पिछड़ा दलित संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खिचड़ी सहभोज

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 16, 2023
168


 समर्पण संस्थान एवं अखिल भारतीय पिछड़ा दलित संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15 जनवरी 2023 को असेचन पुर,जमानियां में समरसता खिचड़ी सहभोज पिछले 25 वर्षों में आयोजित कार्यक्रमों में मील का पत्थर साबित हुआ,डॉ0अम्बेडकर प्राथमिक विद्यालय का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल महामहिम मनोज सिन्हा जी ने भी यह कहते हुए इसकी ताक़ीद की कि ग़ाज़ीपुर से शुरू यह समरसता आंदोलन देश प्रदेश के लिए एक महान उदाहरण है,वरिष्ठ कार्यकर्ता मुन्ना मास्टर जी के आग्रह पर माननीय ने जर्जर प्राथमिक विद्यालय का लगभग 42 लाख की लागत से बाबतपुर एयरपोर्ट के सौजन्य से निर्माण करा कर क्षेत्र की गरीब दलित पिछड़ी जनता को एक सौगात दिया है और इसीलिए वहाँ के करीब 3500 दलित पिछड़े समाज के लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर उन सबने धन्यवाद दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभुनाथ चौहान, अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व अन्य अतिथियों ने कहा कि बिना हिन्दू समाज के समरस व जातिभेद रहित भारत का विकसित व विश्वगुरु बनाना असंभव है।रामराज बनवासी, राममूर्ति बाँसफोर,मदन लाल भारती, सुरेंद्र, इंदल,लालू,रामायन, हरिहर, नगीना,वीरेंद्र, प्रभाकर जी,कार्तिक जी,संतोष जी,नीरज जी,पिंटू जी,जितेंद्र आदि ने इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।करीब चार हजार लोगों के लिए खिचड़ी भोज व दो हजार कम्बल की व्यवस्था करने में ग़ाज़ीपुर नगर के गोविन्द साहू, संजय सिंह,विनोद अग्रवाल, एम0पी0गुप्ता, अनिल गुप्ता,सुभाष सिंह, कैलाश अग्रहरि, जयप्रकाश अग्रहरि,अमरनाथ राय आदि ने दिल खोलकर सहयोग किया। साउंड,ए0के0ट्रेडर्स,वेद आर्य,नितिन अग्रहरि आदि ने भी विशेष सहयोग दिया।अंत मे संस्था के संरक्षक संजीव गुप्ता ने आये हुए अतिथियों,आगंतुकों, सहयोगियों, कार्यकर्ताओं के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए नर सेवा नारायण सेवा के मिशन का सतत संचालन का संकल्प दोहराते हुए समरसता आंदोलन का अभियान चलाते रहने का वादा किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?