नकली नोट बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के छह लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 15, 2023
149

गाजीपुर : सदर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच  टीम ने नकली नोट बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली नोट भी बरामद किया। रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों को मीडिया के समक्ष पेश किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो लाख दस हजार से अधिक नकली नोट बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के आरटीआई ग्राउंड से नकली नोट बनाने और इन नोटों को बाजार में सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 500 की 369, 200 की 1 और 100 के कुल 261 नकली नोट कुल 2,10,800 रुपये के नोट के साथ ही प्रिंटर मशीन व नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले पेपर व नोट पर चिपकाने वाली एक चमकीली हरी पट्टी के साथ ही तीन मोटर साइकिल बरामद की गई। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सादात थाना क्षेत्र के मौधिया निवासी विकास वर्मा, नोनहरा थाना के खतिरपुर निवासी संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पू दुबे, गहमर थाना क्षेत्र के पचौरी हाल पता छोटा ब्रह्म स्थान गोराबाजार निवासी अमर ज्योति मौर्या उर्फ छोटू, जमानियां कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती निवासी फिरोज शाह, गहमर के पचौरी निवासी नीरज सिंह और जमानियां के बेटाबर कला निवासी संतोष यादव उर्फ डब्लू शामिल है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग गैंग बनाकर अपने तथा अपने साथियों के आर्थिक, भौतिक एवं बुनियादी लाभ के लिए धन अर्जित करने के लिए जाली नोटों को तैयार करते थे। उनका संग्रहण और भारतीय बाजार में प्रचलन/वितरण जैसे छोटे-छोटे बाजारों व अन्य राज्य बिहार से लेकर उत्‍तर प्रदेश व अन्य जनपदों में छोटे दुकानदारों सब्जी बेचने वालो/रिक्शा चलाने वाले को बड़ी नोट देकर तथा कुछ सामान लेकर पैसा इकठ्ठा करते थे। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सदर सीओ गौरव कुमार, सदर प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय, सर्विलास प्रभार सुनील कुमार, उपनिरीक्षक अमित पांडेय, हेड कांस्टेबल आशुतोष स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल विकास श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल विनित कुमार, कांस्टेबल चन्दन मणि त्रिपाठी, कांस्टेबल जयंत सिंह, कांस्टेबल अजय प्रसाद, कांस्टेबल राकेश सोनकर, कांस्टेबल ओम प्रकाश सिंह, कांस्टेबल राघवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल चन्द्रदेव, कांस्टेबल शैलेन्द्र और कांस्टेबल देवानन्द शामिल थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?