विधायक अंकित भारती ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र मांग उठाई सैदपुर रेलवे क्रासिंग

By: Tanveer
Jan 15, 2023
162


जनपद गाजीपुर, उ0प्र0 में रेलवे क्रासिंग औढिहार  एवं रेलवे क्रासिंग सैदपुर (पश्चिमी) में ओवर ब्रिज बनाये जाने के सम्बन्ध में।उपरोक्त वर्णित विषय के बारे में संक्षिप्त में सादर अवगत कराना है कि औढिहार रेलवे स्टेशन एक जंक्शन है, जहां से रोज करीब सैकड़ों ट्रेनों का आवागमन होता है तथा अक्सर एक दिन में एक बार रेलवे क्रासिंग के गेट बन्द होने पर कम से कम 3-4 गुजरती है और ऐसा वाक्या दिन में कई बार होता है, जिससे कम से कम क्रासिंग के दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियों का जमावड़ा हो जाता है और रेलवे क्रासिंग के गेट लगभग आधा-आधा घंटा बन्द होने के कारण यात्रियों को आवागमन में अनावश्यक ज्यादा समय लगता है एवं तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक की एम्बूलेंस गाड़ियों व स्कूल के छात्र/छात्राओं के आने-जाने वाली गाड़ियों को भी इसी समस्या से जूझना पड़ता है। इसी प्रकार सैदपुर पश्चिमी रेलवे क्रासिंग यानी औड़िहार पूर्वी रेलवे क्रासिंग की भी दशा है, करीब-करीब इसी प्रकार की है। सैदपुर रेलवे क्रासिंग (पूर्वी) के दोनों तरफ सघन मार्किट है तथा सैदपुर एक टाउन एरिया भी है एवं दोनों क्रासिंग लगभग 2 से 3 किमी० की दूरी पर है। यहां यातायात अवरुद्ध होने से आम जनता को परेशानियों के साथ-साथ छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काफी परेशानी होती है तथा उनके उद्योग-धन्धे प्रभावित होते हैं। इसी क्रासिंग से सटा हुआ कचहरी भी स्थिति है, जिसमें उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के कार्यालय के साथ-साथ चीफ जूडिशियल मजिस्ट्रेट व अन्य न्यायालय है। सैदपुर रेलवे क्रासिंग बन्द होने के कारण कई बार सम्बन्धित व्यक्ति निर्धारित समय से सम्बन्धित कार्यालय / न्यायालयों में नहीं पहुंच पाते हैं, जिसके कारण कई प्रकार से आर्थिक व मानसिक शोषण का सामना करना पड़ता है। उपरोक्त वर्णित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जनहित में पूर्वी उत्तर प्रदेश विशेषकर गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, बलिया, मऊ, आजमगढ़, चन्दौली, सोनभद्र व मिर्जापुर के त्वरित विकास हेतु, क्योंकि यहां से ट्रेनें उक्त वर्णित जिलों की तरफ आती-जाती है, दोनों वर्णित रेवले क्रासिंग पर फ्लाईबोवर/ओवर ब्रिज का निर्माण कराने हेतु सम्बन्धित विभागों को आदेशित करने की कृपा करें


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?