बजाज आटो लि. ने लाँच की पल्सर पी-150 और प्लेटिना 110 ABS

By: Tanveer
Jan 14, 2023
203



गाजीपुर : बजाज आटो की ओर से दि हिन्द बजाज जमानिया मोड़ रौंजा गाजीपुर पल्सर और प्लेटिना के नए मॉडल पल्सर पी-150 प्लेटिना 110 ABS को माननीय विधायक श्री विरेन्द्र यादव जी के द्वारा लांच किया गया। कई सुविधाओं से लेस पल्सर और प्लेटिना पहले से ही लोगों की लोकप्रिय पसंद है।
शोरुम के प्रोपराइटर सुहेल अनवर (रिशु ) ने बताया कि सुविधाओं से लेस पल्सर पी-150 मे 149.68 सी.सी. का BS6 इंजन मिलता है। जो एयर-कूल तकनीक पर आधारित है। वही इंजन 16.29 बीएचपी की पावर और 13.5 एन.एम. की पीक टार्क जनरेट करता है। टैकोमीटर, एलसीडी गियर संकेतक, ईंधन अर्थव्यवस्था और डीटीई ( खाली करने के लिए दूरी) मोटरसाइकिल खुद बतायेगी की आप के पास जो ईधन है उसमे कितना चल सकते हैं। पांच गियर वाला नया माडल लोगों को खूब पसंद आने वाला है। एबीएस, प्रोजक्टर एलईडी हेडलाइट, मोबाइल चार्जर, गियर इंडिकेटर, क्लॉक, फ्यूल इकॉनामी और रेंज इंडिकेटर, इत्यादि,बजाज प्लेटिना अपने सेगमेंट में एक मात्र मोटरसाइकिल है जिसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) का सेफटी नेट है जिसे 115.45 सी.सी. का BS6 इंजन मिलता है जो 8.44 बीएचपी की पावर और 9.81 एन. एम. टार्क जनरेट करता है।
लाँचिंग में माननीय विधायक श्री विरेन्द्र यादव जी, बजाज आटो के एरिया मैनेजर
प्रतीक रंजन प्रोपराइटर सुहेल अनवर (रिशु), शोरुम के जीएम शमसुल इसलाम (सोनू),
राजकुमार, देवेश, फुरकान, नबील, सब-डीलर एंव समस्त ग्राहक बंधु मौजूद रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?