भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पीपा पुल की मांग को लेकर डिप्टी सीएम को दिया विज्ञापन ,सर्वे का मिला आश्वासन

By: Izhar
Jul 27, 2018
363

 गाज़ीपुर: गहमर स्थानीय गांव के गंगा नदी पर गंगा पार जाने के लिए पीपे की पुल की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनाथ यादव एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की. ज्ञात हो की पीपे की पुल की मांग एक लंबे अरसे से की जा रही है. पीपे की पूल हो जाने से उस पार किसानी करने के लिए किसानों को लाभ तो होगा ही साथ साथ युसुफपुर खरीदारी करने वाले दुकानदार , आम जनमानस को भी इसका लाभ होगा. उस पार जाने के लिए यहां के लोगों को गाजीपुर या बक्सर की लंबी दूरी तय करके जाना पड़ता है वही इस पुल के हो जाने से लोगों को पैसे के साथ-साथ समय की भी बचत होगी.

इसी परिपेक्ष में पूर्व ग्राम प्रधान मुरली कुशवाहा सहित एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवनाथ यादव एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक लिखित पत्रक देकर अपनी मांग की पेशकश की है. जिस पर प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा बरसात बाद सर्वे कराने का वायदा किया गया है.उक्त बात की जानकारी प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई कर रहे मुरली कुशवाहा ने दी.


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?