"कायस्थ समाज ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री के 57वीं पुण्यतिथि पर शास्त्री जन्मस्थली पर माल्यार्पण एवं गोष्ठी कर श्रद्धांजलि दी

By: Shakir Ansari
Jan 11, 2023
173


मुगलसराय : (चंदौली)कायस्थ महासभा मुगलसराय द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की 57वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कायस्थ समाज ने शास्त्री जन्मस्थली पर स्थापित शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कायस्थ महासभा के संयोजक अभिषेक नारायण ने कहा कि “जय जवान-जय किसान” का नारा देकर देश के जवानों एवं किसानों में आत्मबल का संचार करने वाले भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का सादगी, शुचिता एवं कर्तव्यनिष्ठा से परिपूर्ण जीवन हमारे लिए पथ प्रदर्शक है। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा।

इस अवसर कायस्थ महासभा मुगलसराय के संयोजक अभिषेक नारायण, विवेक कुमार श्रीवास्तव, बिरेंद्र प्रसाद सिन्हा, विपिन कुमार सिन्हा, विशेष शील वंदे, रमेश श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, हेमंत आदि उपस्थित थे। गोष्ठी की अध्यक्षता कायस्थ महासभा मुगलसराय के संयोजक अभिषेक नारायण, संचालन विवेक कुमार श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन बिरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?