जायसवाल TVS पर लकी ड्रा में 15 लोगों को बम्पर इनाम

By: Tanveer
Jan 11, 2023
203


जायसवाल TVS के नये शोरूम महाराजगंज पर दिवाली स्कीम का लकी ड्रा का आयोजन हुआ l गाजीपुर में TVS के सभी 15 अधिकृत विक्रेताओं के यहां अक्टूबर से दिसंबर तक बिकी सभी गाड़ियों पर लकी ड्रा कूपन दिया गया था l ग्राहको की भारी भीड़ के बीच उपस्थित ग्राहको से ही ड्रा कराया गया जिसमें प्रथम इनाम TVS Scooty Pep+ संदीप कुमार, दिलदारनगर, 2nd LED TV -, अफरोज अली ,  गहमर, LG फ्रिज- सुनील कुमार, कवती, 4rth LG वाशिंग मशीन तौशिम रजा, जंगीपुर, 5th सिम्फनी कूलर-विशाल दुबे, मैनपुर , 6th इनडक्शन चुल्हा- नसरुल्ला रायनी, 7th मिक्सी- कैलाश 8rth होम थिएटर - हरिनाथ, सतीश, रामसिला, जफर, 9th डिनर सेट - वैश्नवी, ममता, आशीष, मुन्ना और मुकेश को दिया गया l कार्यक्रम का संचालन जायसवाल TVS से सुभीत जायसवाल ने किया l इस अवसर पर ऋषभ राय , मनोज सिंह, त्रिभुवन कुशवाहा के सिंह, मनोहर, कंचन और अभिषेक ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया l


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?