दिव्यांगजनो को 500 कम्बल का किया गया वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 09, 2023
154

गाजीपुर : स्व0 राजेश्वरी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिव्यांगजनो को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन समर्पण संस्था शास्त्री नगर द्वारा संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एंव व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र फतेउल्लाहपुर (रजादी) मे किया गया। इस कार्यक्रम मे 500 कम्बल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारभ  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता एंव अन्य अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत लोकगीत गायक राकेश कुमार ने ‘‘मन मे श्रद्धा लिये खडे़ करने सुरभित हार‘‘ की प्रस्तुति दे कर किया। तत्पश्चात दिव्यांगजनो एंव संस्था प्रमुख सविता सिंह ने मंच पर आसीन मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर उनके आगमन पर प्रशन्नता व्यक्त की ।

कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा कि इस भीषण ठण्ड एवं शीतलहर को देखते हुए आज इस संस्था द्वारा गरीब, साधनहीन एवं असहायो के प्रति लगाव रख कर उन्हे संस्था के माध्यम से सहायता प्रदान करना एक महान कार्य है, जिसके लिए उन्होने हृदय की गहराईयो से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनो के लिए शासन द्वारा जो भी योजनाऍं संचालित की गयी है वे तभी सार्थक हो पायेगी जब आप लोग उसका पूरा लाभ उठायेगे। उन्होने कहा कि दिव्यांगजन हेतु मोटराईज्ड साईकिल प्राप्त करने हेतु किये गये अनुरोध पर कुछ दिव्यांगजनो द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये है जिसमे पात्र दिव्यांगजनो को चयनित किया गया है तथा शीघ्र ही उन्हे इसका लाभ दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त ऐसे दिव्यांगजनो को जिनके पास आवास की सुविधा नही है जिसे संज्ञान में लेते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने उन्हे निःशुल्क आवास सुविधा प्रदान की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होने उपस्थित दिव्यांगजनो से अनुरोध किया है कि यदि आप के संज्ञान में पास -पडोस के ऐसे दिव्यांग जन है जो शासन की योजनाओ से वंचित है उनका नाम उपलब्ध कराये ताकि उन्हे भी योजनाओ का लाभ दिया जा सके । उन्होने समर्पण सेवा संस्था की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह संस्था  दिव्यांग जनों के सहयोग के लिए समर्पित है इसके साथ ही  जिला प्रशासन भी दिव्यांग जनों के सहयोग हेतु कौन-कौन सी सुविधाओ की आवश्कता  है उन्हे उपलब्ध करायें जाने हेतु प्रयत्नशील है।

जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिव्यांग कल्याण विभाग दिव्यांग जनों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होने शासन द्वारा दिव्यांग जनों के जीवन को सुगम बनाने के लिए चलायीं जा रही विभिन्न योजनाओ की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

जनरल मैनेजर सुखबीर एग्रो ने कहा कि दिव्यांग जनों के कल्याण हेतु सुखबीर एग्रो हमेशा तत्पर है आगे भी इसी तरह से दिव्यांगजन हितार्थ सहयोग प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में दिव्यांगजनो को कम्बल का वितरण के पश्चात मुख्य अतिथि एंव अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवत्रम देकर सम्मानित किया गयां ।इस अवसर पर संस्था प्रमुख सविता सिंह, समाजसेवी मीरा राय, डी जी एम सोलवेन्ट  मनीश ढिंग्रा, प्रधानाचार्य समर्पण संस्था अमर नाथ गुप्ता, अन्य समाजसेवी एंव सभ्रांत नागरिक उपस्थित थे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?