To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : जनपद में इन दिनों परीक्षा केंद्र का निर्धारण को लेकर के बहुत सारी अनियमितता की खबरें निकल कर आ रही हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारण में जो विद्यालय नकल के आरोप मे डिबार घोषित एवं मानक विहीन है। उनको भी डीआईओएस और उनकी टीम ने परीक्षा केंद्र बना दिए। पिछले वर्ष नकल के मामले में डीबार और मान्यता निरस्त होने वाले स्कूलों की सूची का तनिक भी ध्यान नहीं रखा गया। जबकि इस मामले में बताया गया कि गाजीपुर के राजनीतिक गलियारों में भी परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। तथा डीआईओएस पर किसी भी वक्त निलंबन की गाज गिर सकती है। सूत्र बताते हैं कि केंद्र निर्धारण में तीन से चार लाख रूपये प्रति विद्यालय ले करके मानक को ताक पर रखते हुए मानक एवं डिबार विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बना दिया गया। वही स्व. सिंहासन उत्तर माध्यमिक विद्यालय बड़सर बिरनो के प्रबंधक अभय सिंह ने शिक्षा निदेशक लखनऊ को भेजे गए पत्र में विद्यालय कोड संख्या 1417, 1543, 1659, 1717, 1590, 1599, 1481, 1412, 1418, 1217, 1207 इत्यादि विद्यालयों को मानक विहीन बताते हुए जांच की मांग की है। मामले को तूल पकड़ता देख डीआईओएस कार्यालय में खलबली मची हुई है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers