बहरियाबाद स्थित जामिया बहरुल उलूम के 57वें स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा

By: Tanveer
Jan 04, 2023
175

गाजीपुर। बहरियाबाद स्थित जामिया बहरुल उलूम के 57वें स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य उत्कृष्ट नागरिक बनाना है, जो देश व समाज की सभ्यता और संस्कृति को कायम रख सके। उन्होंने गाजीपुर जनपद से करीब 50 किलोमीटर दूर और आजमगढ़ जनपद की सीमा से सटे हुए बहरियाबाद कस्बे में जामिया बहरूल उलूम की स्थापना कर क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले अल्हाज हाफ़िज़ अब्दुल मन्नान अंसारी (रह.) के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें गंगा-जमुनी तहजीब का पूर्ण रूप से समावेश रहा। एक तरफ कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था का ध्वज फहराकर हाफ़िज़ फाउंडेशन के अध्यक्ष अल्हाज अब्दुल माजिद ने किया, तो दूसरी तरफ तिलावते कुरान व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। गौरतलब है कि एक जनवरी 1967 को बहरियाबाद इलाके के मशहूर समाजसेवी हाफिज़ अब्दुल मन्नान अंसारी ने इस विद्यालय की नींव रखी। इसके साथ ही चार और विद्यालयों की स्थापना किया, जिसमें मदरसा बहरूल उलूम ओरीयंटल कालेज, बहरूल उलूम संस्कृत विद्यालय, बहरूल उलूम कन्या जूनियर हाई स्कूल, बहरूल उलूम ओरिएंटल इंटर कॉलेज आदि शिक्षण संस्थाओं की स्थापना किया गया।तिथियों का स्वागत संयुक्त रूप से अल्हाज अब्दुल माजिद, प्रबन्धक अब्दुल वाजिद अंसारी पप्पू, पूर्व प्रधान डा. निसार अहमद तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक गुड्डू ने जोरदार तरीक़े से किया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार, अध्यक्ष खरपत्तू मौर्य, एसवीएम इंटर कालेज के प्रबंधक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सहाय, हाफ़िज़ फाउंडेशन के सेक्रेटरी अब्दुल बासित आमिर, डॉ. अब्दुल वारिस सलमान, सलीम अंसारी, रामब्रत मौर्य, ओबैदुल्लाह खान, मौलाना नूरुद्दीन, रियाज अहमद, शमशुद्दीन तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक अंसारी उर्फ गुड्डू ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?