ओमजी ग्रुप के एमडी डा. मनोज के पिता एसएन सिंह की पहली पुण्यतिथि 31 दिसम्बर

By: Tanveer
Dec 30, 2022
172


गाजीपुर : अखिल भारतीय अनएडेड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एशोसिएशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव तथा ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार सिंह के पिता स्व. सूर्यनाथ सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर 31 दिसम्बर शनिवार को अपराह्न 03.00 बजे से श्रद्धांजलि सभा और स्मृति भोज का आयोजन किया गया है।  इसकी जानकारी देते हुए डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम शास्वत सूर्यवंशी महाविद्यालय अतिगांवा खेताबपुर से सम्पादित होगा। 

परोपकार को अपनी जिंदगी का लक्ष्य बनाकर जीवन जीने वाले स्व. एसएन सिंह का जन्म गाजीपुर जिले के जखनियां तहसील अंतर्गत अतिगांवा ग्राम स्थित एक साधारण परिवार में 10 जुलाई 1950 को हुआ था। अपने लिए तो सब जीते हैं, लेकिन जो खुद के साथ दूसरों के लिए भी जिंदगी जीते हैं वो इंसान महान होते हैं, इस प्रेरणात्मक पंक्ति को चरितार्थ करने वाले स्व. एसएन सिंह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे। वह संघर्षरत जीवन जीते हुए शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर दूरसंचार विभाग में ऑफिस सुपरिटेंडेंट (ओ.एस.) के पद पर सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए।
अपने जीवनकाल में असहायों व जरूरतमंदों की सेवा के प्रति सदैव तत्पर रहे। उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए उनके बड़े सुपुत्र डॉ. मनोज कुमार सिंह भी शिक्षा जगत में नित नए आयाम स्थापित करते हुए ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में जरूरतमंदों व असहायों की सेवा के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हैं। वह भी अपने माता-पिता की प्रेरणा से आर्थिक रूप से कमजोर तबके के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दिलाने से लेकर गांव क्षेत्र के जरूरतमंदों को हर संभव मदद देने का कार्य करते चले आ रहे हैं।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?