To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुद्धा हॉस्टल छावनी लाइन में दीप प्रज्वलन कर किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजीत कुमार अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गाजीपुर ने जनपद के विभिन्न विकास खंडों से शिविर में प्रतिभाग कर रहे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की जैसी सोच होगी वैसा ही देश बनेगा ।भारत में कुल आबादी का एक बहुत बड़ा भाग युवाओं का है ।युवाओं के अंदर अपार क्षमता होती है, आवश्यकता है उनकी क्षमता को रचनात्मक दिशा में लगाने की।नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर युवाओं के नेतृत्व क्षमता के विकास का कार्यक्रम चला रहा है, एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने शुभकामना व्यक्त किया कि प्रशिक्षण अपने उद्देश्य में सफल हो।
अध्यक्षीय संबोधन में अनिल कुमार श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी सदर ने कहा कि नेतृत्व की आवश्यकता जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में होती है ।आप भीड़ का हिस्सा न बने बल्कि आप जहां खड़ें हो जाएं वहीं से भीड शुरू हो ,इस तरह की नेतृत्व क्षमता अपने अंदर विकसित करें। उन्होंने आह्वान किया कि समुदाय की मदद के लिए युवा आगे आए। नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के उपनिदेशक कपिल देव ने सभी का स्वागत किया तथा तीन दिवसीय प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की ।लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने विषय प्रवर्तन किया।सरस्वती वंदना, स्वागत गीत नेहा चौहान आशा निकहत जहां एवं स्नेह लता ने किया। इस अवसर पर जयराम यादव अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद ट्रस्ट ,पवन कुमार पंचायत सेक्रेट्री ,पारसनाथ सिंह यादव प्रशिक्षण, रंजीत प्रजापति, उपस्थित थे। संचालन अंगद सिंह यादव एवं सभी के प्रति आभार बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers