To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु की बैठक बुधवार देर सायं राइफल क्लब, सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हई। जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा एवं निर्णय लिया गया। बैठक में राजकीय औद्योगिक आस्थान नन्दगंज, गाजीपुर में आवंटित भूखण्ड की इकाईयों के गतिविधियों के सत्यापन के सम्बन्ध मे उपायुक्त उद्योग द्वारा जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार दिनांक 15.11.2022 को औद्योगिक संस्थान, नन्दगंज की इकाईयों की गतिविधियों का स्थलीय सत्यापन किया गया था, जिसमें कुल 53 भूखण्ड निर्मित है तथा उद्यमियों को आवंटित किया गया है। भूखण्ड वार जॉच आख्या बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा उपलब्ध कराया गया, जिसमें 28 भूखण्ड कार्यरत, 18 भूखण्ड बन्द, तीन भूखण्ड रिक्त तथा 4 भूखण्ड यू0पी0एफ0सी0 वाराणसी द्वारा बंधक है। जिसपर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देष दिया गया कि बन्द इकाईयों को 10 दिन का अवसर देते हुए इकाईयों को संचालित करने/आवशक कार्यवाही करने हेतु नोटिस जारी करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर समय-सीमा के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा एवं औशधि प्रशासन में-03, श्रम विभाग में-06, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में-01, कृषि विभाग में-05, अग्निशमन विभाग में-05, एम0ए0एम0ई0 विभाग में-05, इन्फार्मेंशन टेक्नोलाजी में-16, रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी एण्ड चिट्स में-02, विद्युत सुरक्षा निदेशालय में -01, बाट माप विभाग में -04, ग्राउंण्ड वाटर विभाग में-01, बोर्ड आफ रेवेन्यू में- 01 तथा समय-सीमा पश्चात् कृषि विभाग में -01, ग्राउंण्ड वाटर विभाग में -01, बोर्ड आफ रेवेन्यू में -01 प्रकरण पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को सम्बन्धित विभाग द्वारा समय-सीमा के अन्तर्गत निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लक्ष्य एवं ओडीओपी प्रदर्शनी के सम्बन्ध में चर्चा पर उपायुक्त उद्योग, द्वारा समिति को अवगत कराया गया था कि माह फरवरी, 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का लक्ष्य 200 करोड़ पूंजी निवेश निर्धारित किया गया है। इस समिट में उद्यमियों के जो भी प्रस्ताव होगें उसे शामिल किया जायेगा। जिसके सापेक्ष जनपद के 25 उद्यमियों द्वारा रू0 143.38 करोड़़ निवेश कियें जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है एवं इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एण्ड फैसिलिटेशन एजेंसी में पंजीकरण कराया गया है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उद्यमियों को अनुदेशित किया गया कि अवशेष निवेश हेतु प्रयास करके लक्ष्य को माह दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण करें। बैठक विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं पर उद्यमियों द्वारा समिति को अवगत कराया गया, जिसपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को निर्देश दिया गया कि विद्युत से सम्बन्धित समस्या दिनांक 30.12.2022 तक निस्तारित करना सुनिश्चित करें। बैठक में जनपद के उद्यमीगण एंव सम्बन्धित जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers