ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 29, 2022
126


गाजीपुर : नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा  ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकास खण्ड बिरनो के रायपुर तरछा गांव में संपन्न हुआ स पुरस्कार वितरण समारोह में उप निदेशक  कपिल देव राम  ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए तो उत्तम है ही देश की एकता के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैस प्रतियोगिताओं में हार जीत होती रहती हैस खेल को खेल भावना से खेलें हार जीत की भावना से नहीं यदि कोई टीम हारती है तो उसे अपने कमियों पर विचार करते हुए अगली प्रतियोगिता में जीत की तरफ अग्रसर होना चाहिए। प्रतियोगिता में कब्बड़ी में  पृथ्वीपुर विजेता एवं डाफी उपविजेता रहा स वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सरदरपुर की टीम विजेता एवं कहोतरी की टीम उपविजेता रही स बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ मैं क्रमशः नेहा राजभर, संगीता चौहान एवं श्रेया चौहान प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में अचल राजभर प्रथम, प्रतिभा चौहान दितीय तथा अंजू यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।लंबी कूद में अंजू यादव प्रथम ,सोनम  द्वितीय तथा श्रेया तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार बालक वर्ग में 100 मीटर में प्रथम रितेश चौहान द्वितीय नीति चौहान तृतीय  सौरभ पांडे रहे। 400 मीटर दौड़ में अभय गौर प्रथम ,प्रदुमन यादव द्वितीय गोविंद राजभर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में चंचल राजभर प्रथम प्रदुम्न यादव  द्वितीय तथा पंचम राजभर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इस अवसर पर ए पी ए सुभाष चन्द्र प्रसाद, जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, राज्य प्रशिक्षक अंगद यादव आदि लोग उपस्थित रहे। सभी का आभार कालीचरण राजभर ने प्रकट किया।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?