To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
भारत जोड़ो यात्रा के लिए मोहम्मदाबाद से सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना होंगे
By : समीर खान
मोहम्मदाबाद : (गाजीपुर) भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी जिसकी प्रचार प्रसार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है विभिन्न चौराहों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करते हुए भारत जोड़ो यात्रा में सम्मलित होने की अपील की साथ ही साथ सामाजिक कार्यकर्ता, वकील तथा सम्मानित लोगों को आमंत्रण पत्र देकर उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसी संदर्भ में मोहम्मदाबाद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व प्रत्यासी डॉ जनक कुशवाहा के नेतृत्व ने मोहम्मदाबाद विधानसभा में नवापुरा रेलवे स्टेशन आदिलाबाद चौराहा मुख्य बाजार सलेमपुर सहित विभिन्न गांव में टीम के साथ घूम कर के पोस्टर चिपकाने के साथ-साथ विभिन्न लोगों को आमंत्रण पत्र देकर उन्हें यात्रा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया ।
सामाजिक एवं सम्मानित लोगों से से बातचीत करते हुए डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तोड़ने का काम करती है परंतु कांग्रेस पार्टी जोड़ने का काम करती है इसका उदाहरण है कि जब भारत जोड़ो यात्रा नफरत को खत्म करने के लिए निकाली जा रही है तो उस यात्रा का भारतीय जनता पार्टी भारत छोड़ो यात्रा का नाम दे रही है इससे स्पस्ट हैं कि वह तोड़ने का काम करती उनके दिलों में नफरत का जंजाल भरा हुआ लेकिन माननीय राहुल गांधी जी नफरत को खत्म कर लोगों के दिलों में प्यार का दीपक जलाना चाहते हैं भारत जोड़ो यात्रा का यह उद्देश्य है कि लोगों के बीच नफ़रत को खत्म कर प्यार की ज्योति चलाई जाए। गाजीपुर से सैकड़ों कार्यकर्ता गाजियाबाद के लिए 1 जनवरी को रवाना होंगे और उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा के रूप में जानी जाएगी
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय दुबे ने कहा कि केवल कांग्रेस कार्यकर्ता ही नहीं यहां के सामाजिक लोग भी उत्साहित हैं और भारत जोड़ो यात्रा का साक्षी बनाना चाहते है मोहम्मदाबाद से अधिक से अधिक संख्या में 1 तारीख को रवाना होगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष इरफान खान डॉ तारीख अजीज मिर्जा रागीब बेग राज कपूर रावत अशोक कुमार दीनदयाल यादव सतनारायण राय संजीव कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers