पिंटू त्रिभुवन की जोड़ी बनी बैडमिंटन (वेटरन) डबल गेम की विजेता

By: Tanveer
Dec 28, 2022
197


नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में फाइनल मुकाबले में पिंटू,त्रिभुवन की पार्टनर ने सन्तोष,पंकज को 2~0 से हराकर 2022 के अंतिम बैडमिंटन प्रतियोगिता के खिताब जीतने में सफल हुई।आज शाम फाइनल मैच एवं समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह ने विजेता और उपविजेता को ट्राफी और गिफ्ट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और अपने उद्बोधन में कहा की हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से खेल में भाग लेना चाहिए इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री ए. के. सिंह ADM, श्री आकाश सिंह SDM ने भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में बृजेश जी, डा विजेंद्र,राजेश अग्रहरी,अध्यक्ष प्रह्लाद राय एवं संरक्षक श्री योगेन्द्र कुमार,अमित अग्रहरी,राजेश जी का सहयोग सराहनीय रहा। *इस प्रतियोगिता के समापन समारोह पर संचालन करते हुए  बैडमिंटन संघ के सचिव सन्तोष कुमार वर्मा ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?