क्रिकेट खिलाड़ी रहे नवीन सिंह की स्मृति में एक दिवसीय सर्किल क्रिकेट मैच का आयोजन

By: Izhar
Dec 22, 2022
166

सेवराई : तहसील के स्थानीय गांव में कम्पोजिट विद्यालय पर गुरुवार शाम क्रिकेट खिलाड़ी रहे नवीन सिंह की स्मृति में एक दिवसीय सर्किल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें मेजबान टीम आदर्श क्रिकेट क्लब सेवराई एवं विपक्षी टीम यंग बॉय क्रिकेट क्लब मनिया के बीच मैच हुआ। सेवराई ने 7 विकेट से मैच जीतकर शील्ड अपने नाम कर लिया।

मनिया टीम के कप्तान बाबर के द्वारा टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया गया। निर्धारित ओवर के दौरान सभी विकेट गंवाकर महज 49 रन ही बना सकी। जवाब में उतरी मेजबान टीम आदर्श क्रिकेट क्लब सेवराई निर्धारित ओवर से पहले ही 7 विकेट से जीत को प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के द्वारा मैन ऑफ द मैच सेवराई टीम के आजाद एवं बेस्ट गेंदबाज के तौर पर मनिया टीम के कप्तान बाबर को सम्मानित किया गया।

मैच के मुख्य अतिथि सेवराई तहसील के नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया ने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नवीन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए खेल की शुरुआत की। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहाकि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को हौसला मिलता है। निश्चित तौर पर स्मृति में किए गए यह आयोजन सेवराई तहसील एवं खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक होगा। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने खिलाड़ियों और आयोजक मंडल को शासन स्तर से मिलने वाली खेल के प्रति हर सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कहाकि तहसील प्रशासन द्वारा खेल के लिए आने वाली सुविधाओ को उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा। इससे पूर्व आयोजक मंडल के द्वारा मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत सम्मान किया गया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान सुभाष यादव, अशोक सिंह, संतोष सिंह, पप्पू सिंह, टुनटुन सिंह, टीपू सिंह, नौशाद, मान्धाता यादव, आदि मौजूद रहे। आयोजक आकाश सिंह कक्कू ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?