अध्यापकों का विद्यार्थियों के प्रति समर्पण दिख रहा है"-उपजिलाधिकारी

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 19, 2022
156


गाजीपुर: रविवार को सैदपुर के डहराकला स्थित जी बी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव "समर्पण" का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत गाजीपुर जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमति सपना सिंह तथा उपजिलाधिकारी श्री ओमप्रकाश गुप्त ने मां सरस्वती तथा ज्ञान भारती ट्रस्ट के संस्थापक स्व• अजय बरनवाल जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया।

बहुत सुंदर व व्यवस्थित रूप से अनुशासित वार्षिकोत्सव का प्रारंभ स्वागत गीत सजा लो घर ये गुलशन सा एवं नृत्य कौन कहता है भगवान आते नही से हुआ। विद्यार्थियों ने समाजिक संदेश देते हुए बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ ऐक्ट,सोशल मीडिया अवेयरनेस ऐक्ट,नो प्लास्टिक ऐक्ट,यूनिटी इन डाइवर्सिटी ऐक्ट,जेनरेशन गैप ऐक्ट प्रस्तुत किया जिसने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

ताइक्वांडो और स्केटिंग के विद्यार्थियों के फायर ऐक्ट ने दर्शकों को दांतों तले ऊंगलियां दबाने के लिये मजबूर कर दिया वहीं मिशन मंगलम,अच्युतम् केशवम् ,शुभम कुरुत्वं कल्याणं व दीप शिक्षा के जैसे प्रस्तुतियों ने भाव विभोर किया।विद्यार्थियों की तैयारी और अनुशासन उनकी प्रस्तुतियों में देखते बन रही थी।

जहां आदर्श जीवन का संदेश देती बंदेया रे बंदेया ऐक्ट और राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत आर्मी ऐक्ट ने उपस्थित दर्शकों को सोचने के लिये मजबूर किया वहीं छोटे कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गलती से मिस्टेक और मेरा जूता है जापानी जैसे प्रस्तुतियों ने सबके चेहरों पर मुस्कान ला दी।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के देवांश सिंह,शिवांगी सिंह,नवनीत व सौम्या ने अंग्रेजी व हिंदी भाषा में किया तथा स्वागत विद्यालय के प्रबंधक श्री सौम्य प्रकाश बरनवाल ने किया।

विद्यालय की निदेशक श्रीमति प्रियंका बरनवाल ने विद्यालय की उपलब्धियों व भविष्य की कार्ययोजना सबके सामने रखी, उन्होने बताया कि सी.बी. एस.ई. नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त हमारा विद्यालय नई शिक्षा नीति के तहत अपने पाठ्यक्रमों को तकनीकी रूप से और सुदृढ़ कर रहा है जिसका प्रभाव है कि हमारे विद्यार्थी हर्ष जायसवाल का चयन आई आई टी में हुआ वहीं हमारे एक विद्यार्थी अवनीश सिंह ने पूरे जिले में दसवीं की बोर्ड परीक्षा मे टाॅप किया जबकि विद्यालय की छात्रा शिवांगी सिंह ने परीक्षा पे चर्चा में भाग लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

विद्यालय में ताइक्वांडो,स्केटिंग के साथ संगीत की शिक्षा दी जाती है तथा पांच ऐकड़ में फैले वृहद कैंपस में विद्यार्थियों को फुटबाल,क्रिकेट आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ऐ के बरतरिया ने सभी आगंतुकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत गाजीपुर के प्रतिनिधी श्री पंकज सिंह चंचल,सैदपुर कोतवाल श्री शिव कुमार वर्मा,उद्योग व्यापार समिति सैदपुर के अध्यक्ष श्री विकास बरनवाल,भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर,भाजपा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष मयंक जायसवाल,भाजपा महिला मोर्चा काशी क्षेत्र की श्रीमति पूनम मौर्या, सैदपुर की पूर्व चैयरमैन श्रीमति शीला सोनकर,भाजपा गाजीपुर के महामंत्री श्री दया शंकर पाण्डेय,भाजपा गाजीपुर के उपाध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह,भाजपा सैदपुर के मंडल अध्यक्ष श्री मार्कण्डेय चौहान व श्री अश्विनी पाण्डेय,महामंत्री शैलेष सिंह शैलेष,सपा नेता विनय यादव,श्री विनीत जायसवाल,श्री राजकुमार वर्मा,श्री अविनाश बरनवाल,श्री बसंत सेठ,श्री सुमन कमलापुरी,श्री रामअवध यादव,विद्यालय के ऐकेडेमिक हेड श्री अरविंद राय,उप प्रधानाचार्य श्रीमति साजदा खान,वरिष्ठ अध्यापक बी एस यादव,सर्वानंद मिश्र,प्रनीता गुप्त,किशन साहू,अभिषेक पाण्डेय,संजीव सिंह व समस्त अभिभावक उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?