साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में आदर्श इण्टर काॅलेज महुआबाग एवं श्री शिवकुमार शास्त्री इण्टर काॅलेज जंगीपुर में सामान्य ज्ञान,गणित एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

By: Tanveer
Dec 19, 2022
179


गाजीपुर : साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में आदर्श इण्टर काॅलेज महुआबाग एवं श्री शिवकुमार शास्त्री इण्टर काॅलेज जंगीपुर में सामान्य ज्ञान,गणित एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।चार वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 4 से 6, मध्यम वर्ग में कक्षा 7 एवं 8, ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा 9 एवं 10 एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।नगर के अतिरिक्त सुदूर ग्रामीण अंचल से काफी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

 सामान्य ज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय प्रश्न दिये गये थे।दिये गये चार उत्तरों में से सही उत्तर का चयन कर ओ एम आर शीट पर दर्शाना था।ऋणात्मक अंकन (माइनस मार्किंग) पर आधारित इन प्रतियोगिताओं में जहां प्रत्येक सही उत्तर पर दो अंक दिया जाएगा वहीं  प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती की जाएगी।

 निबन्ध प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग के लिए 'मित्र',मध्यम वर्ग के लिए 'परिवार',ज्येष्ठ वर्ग के लिए  'यात्रा' एवं वरिष्ठ वर्ग के लिए 'स्वतंत्रता आन्दोलन' शीर्षक निर्धारित किया गया था।इन शीर्षकों से सम्बन्धित चार विषयों में से एक का चयन कर प्रतिभागियों को अपना विचार लिखना था।

  संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को जनवरी 2023 में आयोजित संस्था के 38 वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव-2023) में स्मृति-चिह्न एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।आयोजन को सफल बनाने में हीरा राम गुप्ता,आनन्द प्रकाश अग्रवाल,बिनोद उपाध्याय,डा.रविनन्दन वर्मा ,डाॅ.अखिलेश राय,अरविन्द श्रीवास्तव,सच्चिदानंद,रामाश्रय सिंह,राघवेन्द्र ओझा,सहजानन्द राय,मनोज सिंह,संदीप गुप्ता,निदा परवीन,अरविन्द कन्नौजिया,अंकित गुप्ता,दिनेश गुप्ता,श्रीराम,श्यामबली मद्देशिया,मनीष गुप्ता,विनोद कश्यप,अनीस गुप्ता,अभिषेक मद्देशिया,कृष्णा गुप्ता आदि का सक्रिय सहयोग रहा।अंत में संस्था के संगठन सचिव एवं प्रतियोगिता प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी एवं जंगीपुर के प्रभारी विद्युत प्रकाश ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?