एंबुलेंस में कन्या ने लिया जन्म,जच्चा बच्चा सुरक्षित

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 17, 2022
167

ग़ाज़ीपुर : उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जाने वाली निशुल्क सुविधाओं में एंबुलेंस सेवा जनपद में काफी हितकारी साबित होती नजर आ रही है। खासकर के प्रसव के मामले में। ऐसा ही कुछ देखने को मिला गुरुवार को जब सदर ब्लाक के रिवर बैंक कॉलोनी से एक कॉल आया।  बताया गया कि गर्भवती को प्रसव पीड़ा है जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट एंबुलेंस लेकर पहुंचे । गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण सड़क के किनारे एंबुलेंस को लगाकर परिवार की महिलाओं के सहयोग से एंबुलेंस के अंदर सुरक्षित प्रसव कराया गया।

108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि गुरुवार को सदर ब्लाक के रिवर बैंक कॉलोनी से एक कॉल आया। बताया गया कि रामावती पत्नी संजीव कुमार को प्रसव पीड़ा है। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट वाहिद खान और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रामनाथ 108 एंबुलेंस लेकर पहुंचे। गर्भवती और परिवार की महिलाओं को लेकर जिला महिला अस्पताल के लिए चले । लेकिन प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण सड़क किनारे एंबुलेंस को खड़ा कर एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराया गया। गर्भवती ने कन्या को जन्म दिया। इसके पश्चात जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को सुरक्षित बताया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?