तीन अभियुक्त गिरफ्तार,915 ग्राम नाजायज हेरोईन बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 13, 2022
205

गाजीपुर : जनपद में पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां व प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों में अंकुश लगाने हेतु टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं, अवैध शस्त्र की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश पर उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर कुशी तिराहा वहद ग्राम कुशी बफासला 03 कि0मी0 दक्षिण पश्चिम से अभियुक्तगण 1.अब्दुल खाँ उर्फ रिंकू पुत्र स्व0 नूर हशन निवासी ग्राम सारीपुर थाना औद्योगिक जनपद बक्सर 2.अरशद खाँ पुत्र अब्बास खाँ निवासी ग्राम मुहम्मदपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर 3.नौरेज खाँ पुत्र शब्बीर खाँ निवासी ग्राम डुमरी थाना दुर्गावती जनपद भभुआ(कैमूर) को गिरफ्तार किया गया, जिसकी जामा तलाशी से अभियुक्त अब्दुल उर्फ रिंकू के कब्जे से 255 ग्राम, अभियुक्त अरशद खाँ के कब्जे से कुल 320 ग्राम व अभियुक्त नौरेज खाँ के कब्जे से कुल 340 ग्राम कुल माल 915 ग्राम नाजायज हेरोईन बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में मूल्‍य 92 लाख रुपया है। हेरोईन बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 199/22 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?