पूर्व एक्सप्रेस हाईवे महामार्ग ट्रक व मोटरसाइकिल की दुर्घटना 60 वर्षीया महिला की मौत,चालक घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 11, 2022
267


मुंबई : घाटकोपर पुलिस थाने की हद में घाट के ऊपर पूर्व ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे मार्ग पर कार चालक की गलती से बाइक सवार का नियंत्रण खो जाने से बाइक चालक घायल हो गया, व उनके साथ में बैठे 60 वर्षीय महिला पीछे आरही ट्रक के नीचे आजाने की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई इस मामले में घाट के ऊपर पुलिस थाने के अधिकारी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर के शव का पंचनामा करके राजावाडी दवाखाने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पूरे मामले की जांच घाटकोपर पुलिस थाने के अधिकारी करने में जुट गए हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?