चिन्मय भारत एकेडमी, लखमीपुर गाजीपुर में सप्ताह भर चलने वाले वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

By: Tanveer
Dec 10, 2022
167


गाजीपुर : चिन्मय भारत एकेडमी लखमीपुर में विगत एक सप्ताह से आयोजित हो रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। सप्ताह भर तक चली विभिन्न प्रतियोगिताओं में एकेडमी के 4 सदनों- उदयगिरी, नीलगिरी, अरावली तथा शिवालिक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता करते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वार्षिक खेलकूद के अंतर्गत एकेडमी में कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, क्रिकेट, गोला फेंक, डिस्कसथ्रो, टॉफीरेस, स्पूनरेस, सैक रेस, 100मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर तथा रिले रेस का आयोजन किया गया। शुरुआत में लीग चरण की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विगत 2 दिनों में लीग चरण में सफल टीमों तथा प्रतिभागियों के बीच सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए। विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज राय ने उपस्थित विद्यार्थियों अभिभावकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में एकेडमी के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ खेलकूद तथा अन्य शैक्षणिक क्रियाकलापों में जिस तरह का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उसके लिए विद्यालय के समस्त कर्मचारी और विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं। आज के समय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ना सिर्फ एकेडमिक बल्कि अन्य गतिविधियों में भी उनकी प्रतिभागिता आवश्यक है।

इस अवसर पर कर्मचारियों की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसके विजेता मुकेश कुमार और उप विजेता प्रगति श्रीवास्तव रहीं। खो-खो बालिका वरिष्ठ वर्ग में उदयगिरी सदन जबकि बालिका कनिष्ठ वर्ग में नीलगिरी सदन, खो-खो बालक वरिष्ठ वर्ग में नीलगिरी तथा बालक कनिष्ठ वर्ग में अरावली सदन विजेता रहा। कबड्डी बालिका वरिष्ठ वर्ग में नीलगिरी सदन तथा बालिका कनिष्ठ वर्ग में उदयगिरी सदन जबकि कबड्डी बालक वरिष्ठ वर्ग में उदयगिरी सदन और बालक कनिष्ठ वर्ग में अरावली सदन विजेता रहा। वॉलीबॉल में अरावली सदन चैंपियन रहा। आज खेले गए 100 मीटर रेस के फाइनल में बालक वरिष्ठ वर्ग में अंकित यादव कक्षा 9, बालिका वरिष्ठ वर्ग में अर्चिता कक्षा 6, बालक कनिष्ठ वर्ग में किशन जी राय कक्षा 4, बालिका कनिष्ठ वर्ग में अंजली यादव कक्षा 4, सब जूनियर बॉयज में विवेक मौर्य कक्षा 6 विजेता रहे। शाटपुट बालक वर्ग में ज्ञांशु कुशवाहा कक्षा 10 तथा बालिका वर्ग में सुजाता बिंद कक्षा 12 विजेता रहीं। इसी तरह टॉफी रेस के फाइनल में आनंद बिंद कक्षा नर्सरी- प्रथम, रंजीत पाल एलकेजी- द्वितीय तथा अंश राजभर यूकेजी- तृतीय स्थान पर रहे। स्पून रेस बालकों के वर्ग में आदित्य कुमार बिंद, बालिका वर्ग में आराध्या यादव प्रथम आए तथा सैक रेस में रिशु यादव कक्षा तृतीय विजेता रहे।

प्रधानाचार्य संध्या राय ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि नीलगिरी सदन ओवर आल चैंपियन जबकि उदयगिरी सदन उप विजेता रहा। विजेता प्रतिभागियों को पदक तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी बच्चों की खेल भावना के साथ सप्ताह भर चली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए प्रशंसा की तथा कहा कि सभी बच्चों को जीवन में हर चुनौती का सामना इसी खेल भावना से करना चाहिए। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में एकेडमी के संदीप पांडेय, संजय पासवान, रविंद्र यादव, मुकेश राय, बाबू नंदन राम, आंचल सिंह, प्रगति श्रीवास्तव ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में एकेडमी के रश्मि राय, कुलिश पराशर, नरेंद्र कुमार, विवेक कुमार, गौतम यादव, एस टी गौहर, प्रेमलता यादव, सरिता यादव, अलीशा जैदी, सुप्रिया कुशवाहा, प्रतिभा कुशवाहा, अमृता कुमारी, ममता कुमारी आदि उपस्थित रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?