गुमशुदा अभिनव चौधरी को ढूंढने में लखनऊ पुलिस की कोशिश नाकाम

By: Surendra
Dec 08, 2022
248


लखनऊ :  यूपी - बिहार में बढ़ते अपराध राज्य की परेशानी बन चुकी है क्योंकि यूपी - बिहार में सिर्फ राजनीति में परिवर्तन होता है लेकिन अपराध रोकने में कोई परिवर्तन नहीं नजर आ रहा है। जहां उत्तर प्रदेश सरकार आज भी अपराध को रोकने में  नाकाम है। यूपी की राजधानी जैसे लखनऊ महानगर में 23 नवंबर को अभिनव चौधरी उर्फ (लक्की) नामक बच्चा लखनऊ के सचिवालय कॉलोनी से करामत मार्केट गोपाल पुरवा के लिए कहकर सुबह 12:00 बजे घर से निकला था।  लेकिन अभिनव आज भी घर वापस लौटा ही नहीं। अभी तक अभिनव का कोई पता सुराग़ पुलिस नहीं लगा पाई अभिनव के पिता भाझुरामा चौधरी जो लखनऊ के सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के तौर पर कार्यरत है। अपने सरकारी निवास होने के बावजूद ऐसी घटनाओं को कुछ अभियुक्त ने अंजाम दिया गया। वहीं इस घटना से चारों तरफ लोगों में डर का माहौल बन चूका है।  हालांकि अभिनव के पिता का कहना है कि अभिनव पूरी तरह स्वस्थ था।  हर रोज की तरह उस दिन भी घर से हमेशा कि तरह निकला था।  साथ ही उन्होंने कहा कि थाना के अधिकारी और उनकी पूरी टीम इस कार्य में जुटी है लगातार संपर्क कर रही है अभिनव के पिता ने लोगों से अपील की है कि अभिनव की उम्र 17 वर्ष है कद 5 फीट 8 इंच रंग गेहुआ जींस हल्का नीला कलर का अलोन की टी,शर्ट पैरों में स्लीपर पहना है उन्होंने यह भी कहा कि सूचना देने वालों को उनके परिवार की ओर से 50,000 का नगद इनाम दिया जाएगा। 

कृपया संपर्क करें,      

भाझुरामा चौधरी (पिता) - 9459413507

राजमणि यादव थाना प्रभारी-9842934299 


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?