To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की उपस्थित मे राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना पर विस्तार से समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अर्न्तविभागीय सहयोग के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना में एल ई डी वैन , वाल पेन्टिग, एंव अन्य सहयोग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराते हुए बालिका दिवस (राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी एंव अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर )एंव चैत्र नवरात्र के दिन जनपद में नुक्क्ड़ नाटक, मैजिक शो, लीगल अवेयरनेस कैम्प, अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश दिया। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत निदेशालय महिला कल्याण द्वारा निर्धारित आनलाइन स्प्रेडशीट पर सूचना अपडेट करने हेतु अर्न्तविभागीय सहयोग पर चर्चा की गयी जिसमें बताया गया कि आज तक की स्प्रेडसीट अपडेट है। जिलाधिकारी ने महिला कल्याण से सम्बन्धित समस्त योजनाओ को समस्त विभागो से इकठ्ठा कर ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प के माध्यम से महिलाओ एंव बालिकाओ को जागरूक करने का निर्देश दिया तथा कहा कि ग्राम स्तर पर लगाये गये कैम्प में पुलिस विभाग की उपस्थित अवश्य रहे इसके लिए जहां जहां कैम्प का आयोजन हो वहा पुलिस विभाग को अवश्य सूचित किया जाये। उन्होने जनपद मे एन्टी रोमियो स्क्वायर्ड की सक्रियता की जानकारी ली तथा एण्टी रोमियो स्क्वायर्ड को सक्रिय रहने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु समस्त ब्लाको मे महिला शक्ति केन्द्र द्वारा समूह की महिलाओं एवं आगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षिकाओं को भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए जागरूक करने के साथ डायग्नोस्टिक सेन्टर पर जांच कर यह पता लगाया जाये की कही यहा लिंग परिक्षण तो नही हो रहा है इसके लिए लोगो मे प्रचार-प्रसार के साथ मुखबिर को को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने ड्राप आउट किशारियों के चिन्हिकरण व उनके अभिभावको को उनकी शिक्षा पूरी करने हेतु अभियान चलाकर व ड्राप आउट किशोरियों की शिक्षा को नियमित करने पर चर्चा की गयी।
इसी क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समेकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत गठित जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मा0 मुख्यमंत्री सेवा योजना कोविड-19 , मा0मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पान्सरशिप कार्यक्रम मे चयनित बच्चो हेतु जिला समिति द्वारा अनुमोदन की समीक्षा, किशोर न्याय बोर्ड मे लंबित केसो की समीक्षा, बाल विवाह की घटना एंव रोक थाम एवं अन्य बिन्दुओ पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओ का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुचाने का निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिया। उन्होने कहा कि समस्त विभाग आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए प्रत्येक पात्रो को योजनाओ का लाभ देते हुए शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करें। बैठक के अन्त मेे जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एंव समस्त समिति के सदस्यो ने ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ योजनान्तर्गत हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ राइफल क्लब से किया । बैठक जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी , एवं सम्बन्धित अधिकारी, समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers