मदरसा दारुल उलूम के शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर की बैठक

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 05, 2022
1203

By : तनवीर खान 

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के मदरसा दारुल उलूम फतेहपुर अटवां में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने एक संगठन की बैठक की। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम रजा  ने अपने भाषण में कहा कि हम शिक्षकों की जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं होगी तब तक हम शिक्षकों के हित में संघर्ष करते रहेंगे। जिलाध्यक्ष र्शफुद्दीन खान ने कहा कि अगली बैठक में आगे की संघर्ष रणनीति तैयार करके अब काम किया जाएगा। उप जिलाअध्यक्ष श्री श्याम लाल यादव जी ने कहा कि केन्द्र सरकार से बकाया मानदेय के लिए हम सभी शिक्षक न्यायोचित संघर्ष के लिए तैयार रहेगें।

बैठक में अब्दुल कुद्‌दूस (सचिव), अजमत खां मीडिया प्रभारी), शाहिद सिद्दीकी  (प्रभारी) इश्तियाक मुस्लिम मास्टर, शाकिर अली (महामंत्री), मेहली भाई, नौशाद अहमद खाँ, अर्शद अली, अकबर अली, एकरामुल हक, शकील अहमद इमरोज खान, बृजेश कुमार ,वसीम, हाजरा खातून तथा परवीन फात्मा आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?