दिव्यांग स्कूल बक्शा के बच्चों को डीएम, सीडीओ ने किया सम्मानित

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 04, 2022
304


जौनपुर :अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस जौनपुर के शिया इन्टर कॉलेज में मनाया गया जिसमें हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा जौनपुर के दिव्यांग बच्चे भी  प्रतिभाग किए मुख्य अतिथि के रूप में डीएम मनीष कुमार वर्मा जी व विशिष्ट अतिथि सीडीओ श्री साई तेजा सीलम जी रहे खेल कूद  व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को डीएम, सीडीओ सर द्वारा सम्मानित किया गया, मटका फोड़ प्रतियोगिता में हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा के छात्र अरुण बनवासी को प्रथम आने पर DM,CDO द्वारा गोल्ड मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया छड़ी दौड़ में  प्रथम स्थान पाने पर अंशिका हुई सम्मानित,100 मीटर की दौड़ में ओम यादव केला दौड़ में सरोज पाल दिव्यांग स्कूल बक्शा के बच्चों को सम्मानित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष शिक्षिका सुनीता कुशवाहा, ब्रिजावती पटेल, निधी मिश्रा द्वारा कराया गया जिसमें दिव्यांग स्कूल की छात्रा रोली उपाध्याय ने मेंहदी है रचने वाली गाने पर सबका मन मोहा पुरस्कार से हुई सम्मानित ।

डीएम, सीडीओ, द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर गुब्बार हवा में छोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डॉ गोरखनाथ पटेल जी जिला समन्वयक समेकित शोभा तिवारी, व शशिधर उपाध्याय खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयभान मौर्य, वित्तलेखा अधिकारी जितेंद्र कुमार, डॉ पी डी तिवारी , विशेष शिक्षक डॉ प्रमोद कुमार माली , जेसीआई चेतना अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव अरुणा सिंह अशोक गुप्ता संतोष मिश्रा समस्त विकास खण्ड के विशेष शिक्षक, दिव्यांग संस्थान बक्शा के पदाधिकारी, बृजमोहन, मनोज कुमार माली, सोनम यादव, मंजू प्रजापति, दिव्यांग बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?