10 फीट गहरे नाले में गिरि गया 3 घंटे की मशक्कत के बाद हाइड्रा मशीन की मदद से सकुशल बचाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 02, 2022
191

थाना : 1 दिसंबर  को लगभग 14:46 बजे एक गाय लगभग ढाई वर्ष की आयु थी जिसका,मालिक  तानाजी शिंदे,बताया जा रहा है गया 6 माह की गर्भवती है। वह  एक नाले के चेंबर गिर कर में पड़ी हुई थी नाला करीब 10 फीट गहरा था । गया नाले की सूचना संबन्धित विभाग को देने के बाद मौके अधिकारियों ने जेसीबी मशीन के साथ रीजनल डिजास्टर मैनेजमेंट सेल का स्टाफ-1सफाई निरीक्षक व ठोस कचरा विभाग का स्टाफ, आर्यन स्टाफ, दमकल कर्मियों के साथ 1 आपातकालीन वाहन व एसपीसीए ब्रह्माण्ड पशु चिकित्सालय के डॉक्टर व स्टाफ के साथ 1 एनिमल एंबुलेंस व 1 निजी हाइड्रा मशीन से घटना स्थल  पाहुच कर गया को बाहर निकनले की प्रयास किया गया । इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, कोई घायल नहीं हुआ।

उक्त गाय को 3 घंटे की मशक्कत के बाद हाइड्रा मशीन (निजी मशीन) की मदद से सकुशल बचा लिया गया है. उक्त गाय का पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों की देखरेख मे इलाज किया जा रहा है। पूरा मामला ठाणे मानपा अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली अगर नाला पर ढक्कन लगा होता तो यह घटना नहीं होती । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?